Ads (728x90)

 


अजमेर | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख

श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर द्वारा समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी के निवास गणपति विहार कॉलोनी राम भवन के पास से एक ऐसा परिवार जिसका मुखिया लंबे समय से बीमार है परिवार का भरण पोषण करने के लिए परिवार की महिला को मेहनत मजदूरी करनी पड़ रही है ऐसा परिवार जिसकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है को सहयोग स्वरूप पांच हजार रुपया,परिवार की बच्ची के लिए पाठ्य सामग्री,पाठ्य सामग्री संग्रहित हेतु बैग एवम पांच गणवेश के साथ महिला के लिए चार साड़ी के अलावा गृहस्थ जीवन में कार्य में आने वाली सामग्री आदि प्रदान की गई 

महामंत्री कमल गंगवाल ने बताया कि अंतर्मना गुरुदेव के परम भक्त व परम तपस्वी हैदराबाद निवासी  श्री मनोज जी श्रीमती पायल जी चौधरी के अलावा समाजसेवी राकेश पालीवाल महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष श्रीमती मधु पाटनी के सहयोग से एवम समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री ताराचंद जी सेठी के संयोजन में यह सेवा प्रदान की गई

इस अवसर पर समिति अध्यक्ष अतुल पाटनी,महामंत्री कमल गंगवाल,कोषाध्यक्ष श्रेयांस पाटनी,संरक्षक राकेश पालीवाल, व्यवस्थापक मनीष पाटनी,महिला महासमिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी,

सर्वोदय कॉलोनी इकाई की मंत्री रेणु पाटनी आदि मौजूद रहे

Post a Comment

Blogger