मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
अखिल भारतीय मोबाईल रिटेलर्स एसोशियेशन(एआईएमआरए) के संस्थापक अध्यक्ष स्व भावेश सोलंकी की प्रथम पुण्यतिथि पर चेंबूर के जैन मंदिर सभागृह में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कच्छ युवा संघ की माधुरी गडा,वासंती शाह,इला नागरा,मोनिल शाह,अक्षता विछिवरा,चिराग कुलापकर,गौतम गोटवाल,प्रविण मेहता,सतीश सुमड आदि ने शिविर की उत्तम व्यवस्था की।विभूति प्रसाद ने प्रकाश फातर्पेकर को गुलदस्ता देकर उनका सम्मान दिया।
शिविर के व्यवस्थापक गौतम गोटवाल ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए।एक आदमी अपना रक्तदान कर के तीन आदमियों की जान बचाने का पुण्य प्राप्त कर सकता है।रक्तदान महादान आज के समय की जरुरत है।आज हमारी संस्था की तरफ से पुरे देश में बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।देश के सुप्रसिद्ध क्रिकेटर सुनील गावस्कर,फिल्म अभिनेता सोनू सूद और महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का संस्था की तरफ से बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूँ कि जिन्होंने मीडिया के माध्यम से इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने और अधिक संख्या में रक्तदान करने की लोगों से अपील किया है।
सभी रक्तदान दाताओं को संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विभूति प्रसाद के हाथों प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया।
खबर लिखे जाने तक 51लोग अपना रक्तदान कर चुके थे।सायन सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक ने अपना कीमती समय दिया।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook