Ads (728x90)

 मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख

मुंबई कांग्रेस कमेटी के महासचिव तुषार एकनाथ गायकवाड़ के जनसम्पर्क कार्यालय सायन में मुंबई के एक वरिष्ठ पत्रकार से बात करते हुए ईशान्य मुंबई जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष रिना पाटिल ने कहा कि हमारी सहयोगी और जिला महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव गुलशन बी खान मानखुर्द शिवाजी नगर विधान सभा चुनाव क्षेत्र के वार्ड नंबर 144 में काफी समय से अपने राजनैतिक और सामाजिक कामों के जरिये स्थानिक लोगों में अच्छी पकड़ बना लिया है।

मुंबई कांग्रेस कमेटी रोजगार एवं स्वयंम रोजगार सेल के अध्यक्ष और ईशान्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डॉ सत्तार खान की पत्नी गुलशन बी खान किसी भी परिचय की मोहताज नहीं बल्कि न्यू गौतम नगर और गायकवाड़ नगर के हर घर में इनको लोग अत्यंत निकट से जानते और पहचानते हैं।खासकर स्थानिक महिलाओं में इनकी लोकप्रियता को देखकर कोई भी गुलशन बी के बारे में बहुत कुछ जान जाता है।महिलाओं को आर्थिक सहायता के लिए कई  महिला बचत गत चलाने के साथ कई सरकारी योजना का लाभ भी दिलाने का काम गत कई वर्षों से कर रही है।

गुलशन बी खान ने कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर आर्थिक रुप से कमजोर 5 हजार बच्चों को शैक्षणिक सामग्री और नोट बुक का मेरे हाथों वितरण कराया।इसके अतिरिक्त उनके कई सामाजिक  और जनहित के कामों की चर्चा हमने स्थानिक लोगों से सुनी है।इस वार्ड 144 में गुलशन बी डॉ सत्तार खान के सामाजिक कामों का फायदा आने वाले मनपा चुनाव में कांग्रेस के उम्मेदवार को जरुर मिलगा। 

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger