महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार अल्पमत में आ गई है।इसलिये उनको सत्ता में रहने का कोई औचित्य नहीं है।अल्पमत की सरकार को विधान सभा में बहुमत साबित करने की बात करना हास्यपद है।
उपरोक्त बातें केंद्रीय समाज कल्याण राज्य मंत्री और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले)के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामदास आठवले ने बांद्रा पूर्व सरकारी अतिथिगृह में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा।उन्होनें आगे यह भी कहा कि शिवसेना के 40 विधायक एकनाथ शिंदे के साथ हैं।इसके अलावा शिंदे को कुछ निर्दलीय विधायकों ने भी अपना पूर्ण समर्थन दिया है।इसी कारण उद्धव ठाकरे की सरकार अल्पमत में आ गई है।इस हालत में पुरा बहुमत भाजपा तथा एकनाथ शिंदे और महायुति के पास है।अब पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फाडणवीस को वर्तमान स्थिति को देखते हुए एक बार फिर मुख्य मंत्री बनने के लिये राज्यपाल से मिलकर अपनी सरकार बनाने का दावा करनी चाहिए।इसी में महाराष्ट्र और महाराष्ट्र की जनता की भलाई है।
उन्होनें महाराष्ट्र राज्य पुलिस महासंचालक का ध्यान इस तरफ आकर्षित किया है कि विधायक एकनाथ शिंदे के कार्यालय पर दिन दहाडे हल्ला हो रहा है।और मुंबई की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है।इसका मतलब यह है कि पुलिस अपने कर्तव्य का पालन ठीक ढंग से नही कर पा रही है।श्रीआठवले ने यह भी कहा कि अब तो गुंडा गर्दी से ना तो सरकार बचने वाली है और नाही तो चलने वाली है।उद्धव ठाकरे को चाहिये कि वो चुपचाप राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दें।इसी में उनकी और उनके शिवसेना की भलाई है।और हां गुंडागर्दी का जवाब भी आरपीआई अच्छी तरह से देना जानती है।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook