मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
महाराष्ट्र के राज्यपाल महामहिम भगत सिंह कोश्यारी ने दादर स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बाप्पा का दर्शन लेकर उनकी आरती व विधिवत पूजा कर मंदिर के मुख्य पुजारी के हाथों प्रसाद ग्रहण किया।
इस मौके पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस नेता और श्रीसिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के मुख्य न्यासी सर्वश्री राजाराम देशमुख ने उन्हें शाल और श्रीफल बाप्पा की आकर्षक प्रतिमा देकर मंदिर ट्रस्ट की तरफ से सम्मानित किया।
बतादें कि इन दिनों 10वीं और 12वीं के उत्तीर्ण क्षात्र और क्षात्राओं की लम्बी कतार बाप्पा के दर्शन लिए मंदिर परिसर में लग रही है।इस कड़ी में नाला सोपारा पूर्व से आयुष घाडी,लेखा घाडी,स्वदीन बहेरा,अंकिता पाटिल,मुक्ति गुप्ता,सोहल अम्बोलकर को 10वीं कक्षा में उच्च अंक प्राप्त होने पर सभी ने श्री सिद्धिविनायक मंदिर में बाप्पा का दर्शन किया।राजाराम देशमुख ने सभी क्षात्रों का उचित सम्मान किया।इसके लिए सभी ने उनकी सराहना की और मीडिया के समक्ष अपना मनोगत व्यक्त किया।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook