Ads (728x90)


अजमेर | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख

लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा   राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद स्वामी महाराज एवम क्लब क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुकेश जी कर्णावट के मुख्य आथित्य में नेत्रहीन बालिकाओं का आवासीय विद्यालय शास्त्रीनगर स्थित लाडलीघर में मिष्ठान युक्त भोजन की सेवा दी गई

कार्यक्रम संयोजक क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी ने बताया कि

 स्व श्रीमती तारादेवी ढाबरिया की पुण्यस्मृति में श्री कुशल ढाबरिया के सहयोग से मिष्ठान युक्त भोजन कराया गया साथ ही सभी बालिकाओं के लिए फलों का राजा आम की सेवा भी दी गई

क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि आवासीय विद्यालय लाडली घर में इस समय इक्कीस दिव्यांग बालिकाएं शिक्षा ग्रहण कर रही है जिन्हे राष्ट्रीय संत श्री कृष्णानंद महाराज की देखरेख में शिक्षा के साथ संस्कार के अलावा आत्म निर्भर बनाया जा रहा है 

इस अवसर पर क्लब के पूर्व संभागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,रूपल जैन, श्री कुशल ढाबरिया, एकता - हर्ष गिडिया ,मेघना - अरिहंत गदिया, श्वेता जैन एवम ढाबरिया परिवार के सदस्य मौजूद रहे


लायन विष्णुप्रकाश पारीक सचिव

Post a Comment

Blogger