सर्वाधिक गर्मी के नो दिन नोतपा के नाम से जाने जाते है क्योंकि सूर्य 15 दिनों के लिए रोहिणी नक्षत्र में आते है इन पंद्रह दिनों में से पहले नौ दिन सवाधिक गर्मी वाले होते है ऐसे समय में जीवदया के अंतर्गत अशक्त गऊ माताओं की सेवा करना परम् हितकारी होता है इस बात को ध्यान में रखते हुए लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा भामाशाहों,समाजसेवियों,क्लब सदस्यो एवम अन्य पशु प्रेमियों विशेषकर गऊ माताओं की सेवा में श्रद्धा रखने वाले व्यक्तियों के सहयोग से प्रतिदिन अजमेर सहित अंचल में स्थापित गऊ माताओं को हराचारा अर्पण किया जा रहा है इसी कड़ी में आज प्रभात क्लब के साथियों के सहयोग से अजमेर से 30 किलोमीटर दूर पुष्कर के आगे बाड़ी घाटी में स्थापित गोशाला में चार सौ से अधिक गोवंश के लिए पंद्रह सौ किलो पोष्टिक हराचारा क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में भिजवाया गया
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि क्लब द्वारा सामाजिक सरोकार के अंतर्गत जरूरतमंद,पीड़ित व्यक्तियों के साथ साथ जीवदया के सेवाकार्यो पर विशेष ध्यान किया जा रहा है
अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने सेवा सहयोगी प्रभात क्लब के अध्यक्ष रमाकांत बाल्दी,महामंत्री अतुल पाटनी,कोषाध्यक्ष महेश मित्तल,डॉक्टर वाई एस झाला,अमृतमल बोहरा,आर पी अग्रवाल, जे के जैन,राजेंद्र गांधी,सुमन रियावाला,सुधीर मुंदड़ा,विपुल मेहता,नितेश चौधरी,निलेश अग्रवाल आदि के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए बताया कि जीवदया के इस कार्य को आगे भी जारी रखा जाएगा
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
Post a Comment
Blogger Facebook