मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
भारत जैन महामंडल की दक्षिण मध्य मुंबई जिला द्वारा चेंबूर के तेरापंथ भवन में 2621वां भगवान महावीर जन कल्याण महोत्सव और अहिंसा यात्रा का आयोजन भव्य पैमाने पर किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में स्थानिक सांसद राहुल शेवाले भाजपा मुंबई अध्यक्ष व विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा पूर्व मंत्री चंद्रकांत हांडोरे विधायक प्रकाश फातर्पेकर कवि युगराज जैन लायन कुमार बोहरा मुलचंद लोढ़ा नरेश गुजर बाबुलाल बडोला साध्वी श्री अरिहंतकलाश्रीजी म सा साध्वी श्री डॉ पुण्यशिलाजी म सा साध्वी श्री संयमलताश्रीजी म सा थाणे शामिल थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भारत जैन महामंडल चेंबूर सेन्ट्रल शाखा के अध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी दिलीप मेहता मुलजी लोढ़ा उत्तम पटवारी विद्या शाह प्रीति जैन जयश्री बडाला रचना खरवड अल्पा भंसाली साधना कोठारी ने अपना उल्लेखनीय योगदान दिया।
लक्ष्मण कोठारी ने अहिंसा यात्रा और कार्यक्रम के समापन पर अपने सभी अतिथियों और जैन समाज के प्रबुद्ध लोगों महिला व पुरुषों का दिल से आभार व्यक्त किया ।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook