Ads (728x90)

 

मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख

राष्ट्रीय संत कथा व्यास ब्रजभूषण बापू के सानिध्य में थाणे के वागले स्टेट किशन नगर 1 मैदान में शिवसेना विधायक रविन्द्र फाटक और उनकी धर्मपत्नी अंजलि फाटक ने संकल्प प्रतिष्ठान के बैनर तले 11वां नवकुंडी अष्टलक्ष्मी महायज्ञ का आयोजन 2 अप्रैल से 11 अप्रैल तक किया है


ब्रजभूषण महाराज श्रीधाम वृंदावन मथुरा से अपने 51 शिष्यों के साथ यज्ञ स्थल पर पधार चुके हैं।उन्होंने यज्ञ स्थल पर 9 हवन कुंड निर्माण के दौरान स्थानिक कई पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि फाटक परिवार द्वारा गत 11 सालों से लोक कल्याण के लिये इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाता है।इस महायज्ञ में मुंबई और खासकर थाणे परिसर के सभी राजनैतिक दलों के नेता और कार्यकर्ता समाज सेवी तो शामिल होते ही हैं।इसके अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष अमृत कथा का रसपान करने के लिए सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और शाम 3 बजे से रात के 7 बजे तक नियमित रूप से आते हैं।हवन और पूजा के साथ महायज्ञ के समापन पर हजारों राम भक्त भंडारा का महा प्रसाद ग्रहण करते हैं।

फोटो कपिलदेव खरवार ।

Post a Comment

Blogger