लालगंज, प्रतापगढ़। यूक्रेेन मे फंसे क्षेत्र के भारतीय छात्र को सकुशल स्वदेश वापस लाये जाने के लिए क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने बड़ी पहल की है। क्षेत्र के सूबेदार का पुरवा ओरीपुर नौगीर के रामकिशोर पाल का पुत्र अमित पाल यूक्रेन के टारनोपिल स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी मे मेडिकल की पढ़ाई के लिए अध्ययनरत है। यूक्रेन मे उत्पन्न संकटपूर्ण हालात मे अमित वहां फंसा हुआ है। उसने हालात की जानकारी अपने घर फोन पर दी। इसके बाद परिजनों ने बुधवार की रात ही क्षेत्रीय विधायक मोना को फोन कर स्थिति की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही विधायक आराधना मिश्रा मोना ने दो मार्च की देर रात केन्द्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र लिखकर भारतीय छात्र अमित पाल को भारत सुरक्षित वापस लाने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने का अनुरोध किया है। विधायक मोना ने यूरेशिया मे भारत सरकार के संयुक्त सचिव आदर्श सवाईका को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजवाकर अमित के वापसी मे पर राष्ट्रीय नीतिगत समन्वय के तहत सहयोग की अपेक्षा की है। आराधना मिश्रा मोना के लिखे गये पत्र को यहां जारी करते हुए मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने बताया कि विधायक मोना के निर्देश पर गुरूवार को भारतीय छात्र अमित पाल के घर सांगीपुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधि मण्डल पहुंचा। प्रतिनिधि मण्डल ने परेशान परिजनों को विधायक की ओर से अमित के सुरक्षित घर वापसी के लिए भरपूर उठाये जा रहे कदम की जानकारी देते हुए धैर्य बनाये रखने को कहा। प्रतिनिधिमण्डल मे प्रतिनिधि आशीष उपाध्याय, जिपंस रिंकू सिंह परिहार, जिपंस अशोकधर द्विवेदी, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, राकेश यादव आदि शामिल रहे।
Post a Comment
Blogger Facebook