मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
लिनेस जिला एम एच 1मुंबई प्रगति की तरफ से चेंबूर जिमखाना में प्रोत्साहन समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर अन्नपूर्णा सप्ताह को सफल बनाने के लिए विशेष योगदान देने वालों को लिनेस की प्रांतीय अध्यक्षा प्रेमा शुक्ला के हाथों शाल गुलदस्ता प्रमाण पत्र देकर उनको सम्मानित किया गया।लिनेस प्रेमा शुक्ला के मार्गदर्शन में प्रधान सलाहकार लिनेस ज्योति भूटा जिला सलाहकार लिनेस रंजन गाला ने सभी का मार्गदर्शन किया।पूर्व जिला अध्यक्ष लिनेस शोभा चंद्रा लिनेस चंद्र अरोडा लिनेस डॉ कविता मिश्रा लिनेस डॉ अरविंदर संधू लिनेस उषा दोषी उपस्थित थीं।
कार्यक्रम के समापन पर लिनेस प्रेमा शुक्ला ने स्थानिक मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोरोना कोविड 19 की महामारी के दौरान 16 क्लबों के लिनेस एकजुट होकर अस्पताल में केंसर के मरीजों को खाना और नास्ते का वितरण किया गया।सड़क के किनारे झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाले गरीब और जरुरतमंद लोगों के लिए भोजन और राशन उपलब्ध कराया गया।उनकों कपड़ा बरतन और वस्त्र कम्बल वितरित किया गया।जानवरों को चारा और लावारिस कुत्तों को दोनों समय का भर पेट खाना खिलाया गया।कोरोना के कारण बेरोजगार युवकों और मरीजों को ईलाज के लिये आर्थिक सहयोग दिया गया।इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिये मैं अपनी पूरी टीम की लिनेस को दिल से बधाई देना चाहती हूँ।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook