Ads (728x90)


 मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 


अखिल भारतीय लिनेस क्लब लिनेस डिस्ट्रिक्ट एम एच 1 मुंबई प्रगति 2021-22 प्रतिष्ठापनम दिन नई मुंबई के म्हापे स्थित रामाडा होटल में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।


कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि एल जे तावरी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।इसके उपरांत प्रेमा आर शुक्ला को मुंबई चार्टर लिनेस का नये अध्यक्षा के रुप में उनकी ताजपोशी पर माथे पर चमकता हुआ ताज ढोल बाजा और तुतारी की तू तू होती रही।उनके उपर गुलाब की पंखुड़ियों की बरसात के बिच उन्हें लिनेस की कई महिलाओं ने हर्षोल्लास पूर्वक नृत्य करते हुए मंच पर लेकर आईं।लिनेस की सभी महिलाओं का उत्साह तो बस देखते ही बनता था।


इस अवसर पर एल जे तावरी ने कहा कि अगर बहनें कुच्छ करने के लिए मन में ठान लिया तो वह काम होकर ही रहेगा।आज लिनेस की महिलाएं सौर मंडल में एक नया गैलेक्सी ढूढ़ने निकली हैं।आज का 16,2,2022 का दिन एक लम्बे दिन तक याद रहेगा।फिर उनके, देखो नूतन वर्ष आया है,और धरा मुस्कराया है।इस गीत पर उन्हें महिलाओं की खुब तालियां मिली।मुझे आज प्रतिष्ठापनम के दिन महिलाओं के अंदर एक नया उमंग और जोश देखने को मिला है।जहाँ कोशिशें बड़ी होती है वहाँ मुश्किलों को भी झुकना पड़ता है।उन्होंने अपने  इन्हीं शब्दों में महिलाओं के दिल में उत्साह भरते हुए प्रेमा आर शुक्ला को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम की समाप्ति पर प्रेमा आर शर्मा ने अपने से सभी बड़ों का इस आयोजन और सम्मान के लिये दिल आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं उन सभी को विश्वास दिलाना चाहती हूँ कि जिन्होंने मुझ पर भरोसा किया है।उनका विश्वास कभी भी टुटने नहीँ दूँगी।ज्योति भूता मुकेश तनेजा राजन गाला उषा दोषी चंद्रा अरोरा करुणा डी पाटील लता नायर सुनीता भार्गव मंजू तलरेजा के अलावा लिनेस की सैकडों महिलाएं कार्यक्रम में शामिल थीं।महिलाओं कलाकारों ने महाराष्ट्र के अराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज के युध्द प्रसंग पर एक अत्यंत दर्शनीय सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।

कार्यक्रम का सूत्र संचालन रेणू सक्सेना ने किया।

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger