Ads (728x90)


 मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम  शेख

                     

 और कारवां बढ़ता भी कैसे नही।उसको तो हर हाल में आगे बढ़ना ही है।जिस संगठन का मुखिया अपने संगठन और उसके लोगों के हित लिये रात में कम सो कर और दिन में अधिक जाग कर एक बिल्कुल पुरानी सी मोटर सायकल पर सवार पीठ पर कैमरा और उस बैग में कैमेरा के साथ दो चार पत्रकारों के कई तरह की समस्याओं के समाधान के लिए कुछ नेताओं के सिफारिश पत्र लेकर कभी किसी अस्पताल तो कभी किसी स्कूल में दाखला के लिए भारी बरसात हो की कडाके की धुप दौड़ता हुआ दिखाई दे जाता है।वह कोई और नहीं बल्कि उपनगर पत्रकार असोसियेशन के अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव हैं।


यूं तो इस शहर में पत्रकारों का संगठन तो कई और है।लेकिन मुंबई उपनगर पत्रकार असोसियेशन की बात ही कुछ और है।मुंबई का उपनगर चेंबूर का निवासी होने के नाते मैं इस संस्था को इसके जन्म काल से ही बहुत करीब से जानते और देखते आ रहा हूँ।कोरोना काल में जरुरत से ज्यादा और आवश्यकता से अधिक इस संगठन ने पत्रकारों के लिये काम किया है।उनको और उनके परिवार के लिये समय समय पर राशन किट का वितरण किया है।ज़ेब्रा फाऊंडेशन के अध्यक्ष आशीष गडकरी के सौजन्य से कोरोना के खतरे को देखते हुए कई पत्रकारों का कोविड बिमा कार्ड भाजपा विधायक प्रसाद लाड के हाथों वितरित किया गया।उनके लिये खास कोरोना जाँच और मुफ्त दवा और राशन का वितरण किया गया।जिसके लिए चेंबूर के डॉ दिनेश हेगड़े और घाटकोपर के समाजसेवी देवेन्द्र शुक्ला की सराहनीय भूमिका को नकारा नहीं जा सकता है।अबतक कईयों बार सम्मान समारोह का आयोजन कर समाज के हर क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उनको सम्मानित किया गया है।मैं यहाँ पर नवरत्न सम्मान का जिक्र करना जरूरी समझता हूँ।नवोदित पत्रकारों को प्रोत्साहित करने के लिये प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है।समाज में आपसी प्रेम और भाईचारा कायम रखने के लिए रोजा इफ्तार रखा जाता है।इसके सभी पदाधिकारी और सदस्य अपनी जिम्मेदारी का ठीक ढंग से पालन करते हैं।


इसी संदर्भ में अभी हाल ही में कुर्ला पूर्व नेहरु नगर के बाला साहब ठाकरे हाल में उत्तर भारतीयों का सबसे अधिक प्रिय भोजन लिट्टी चोखा खुद भी खाया और स्थानिक तमाम राजनैतिक सामजिक और शैक्षणिक संस्थाओं के गणमान्य लोगों को बड़े ही आदर भाव से खिलाया और हर एक के कंधों पर प्यार से गमच्छा रखकर उनको सम्मान भी दिया।इस आयोजन से इस संगठन ने लोगों को एक संदेश दिया कि हम जहाँ दिलवर के लिए दिलदार हैं वहीं दुश्मन के लिये तलवार भी हो सकते हैं।हमसे टकराने वालों जरा होशोहवास से टकराना।

कार्यक्रम में मुंबई राकापा के प्रवक्ता और महाराष्ट्र की महाविकास आघाडी सरकार केअल्प्सख्याक विभाग कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक वरिष्ठ पत्रकार अनुराग त्रिपाठी जितेन्द्र दिक्षित प्रसाद मोकासी आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली कांग्रेस के  लक्ष्मण कोठारी डॉ सत्तार खान ठाकुर विजय सिंह मंगल सिंह साहिल खालिद खान मनसे के कर्ण दुणबले घाटकोपर हिन्दु महा सभा अस्पताल के डॉ रविन्द्र कांबले डॉ राहुल कोल्हे पत्रकार वाहिद अली खान मुस्ताक खान विनोद जगदाडे रंजीत सिंह नित्यानंद शर्मा शंकर कडव जटाशंकर सिंह इंतेखाब फारुकी जितेन्द्र श्रीवास्तव संजय गिरी कपिलदेव खरवार समाज सेवक जगदीश माने सुशील गुप्ता भाजपा के युवा नेता विमल जैन डिसीपी प्रशांत कदम जोन 7 टी वी पत्रकार राज पांडेय सीईएन न्यूज़ संध्या श्रीवास्तव ग्लोबल चक्र न्यूज़ आनंद पांडेय रियल खबर स्टीवन जार्ज प्रभावशाली न्यूज़ डीआरवी न्यूज़ मनीषा जोशी जालिन्दर कांबले मामा कैमरामेन फतरु पटेल इकबाल शेख प्रवीण मागाडे  आदि उपस्थित थे।

इसके लिये स्थानिक शिवसेना विधायक मंगेश कुडालकर ने अपना पुरा सहयोग दिया।संस्था द्वारा प्रकाशित वर्ष 2022 का कैलेंडर का विमोचन अनुराग त्रिपाठी अनिल गलगली आनंद श्रीवास्तव के हाथों सम्पन्न  हुआ।

यहाँ इस बात का खुलासा कर देना चाहता हूँ कि आनंद श्रीवास्तव ने कारवां बनता गया।इसको कारवां बढ़ता गया के रुप में कोई गलत नहीं किया है।बल्कि उन्होंने यह कहने का प्रयास किया है कि हमारा कारवां काफी आगे बढ़ चुका है।अभी तो हम अपने उम्र के 7 वें साल में चल रहे हैं और जब हम 18 वें साल में जायेगें तब हमको पुरा देश देखेगा।

प्रस्तुति कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger