अजमेर | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख
लायंस क्लब अजमेर आस्था की सेवा से एक सौ पचास बच्चे लाभान्वित
लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल एवम लायन मधु अतुल पाटनी के सहयोग से अजमेर का स्लम एरिया हरीनगर एवम इस क्षेत्र के आस पास के पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले लगभग एक सौ पचास बच्चो को ठंड से बचाव हेतु स्वेटर,बाबा सूट के साथ साथ नए वस्त्रों का वितरण किया गया
कार्यक्रम संयोजक लायन क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे मासूम बच्चे जो मूलभूत सुविधाओं से वंचित है व जरूरतमंद हैं कि सेवा करना ही लायंस का प्रमुख कार्य हैं
क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि इन दिनों सुबह एवम शाम को सर्द मौसम जारी हैं ऐसे में कई बच्चे गर्म वस्त्रों का इस्तेमाल नही कर रहे है व बीमार हो रहे है जिन्हें क्लब की ओर से सेवा दी गई
क्लब सचिव लायन विष्णुप्रकाश पारीक ने बताया कि सेवा कार्य को सुचारू रूप से वितरण करवाने में लायन मुकेश ठाडा, सेवाभारती के सेवा प्रमुख बलजीत कटियार व गिरधारीलाल सेन (छोटू जी)व स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सहयोग दिया
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
Post a Comment
Blogger Facebook