Ads (728x90)

 


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख  

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत ने अपने मुंबई प्रवास के दौरान दादर स्थित श्री सिद्धिविनायक मंदिर में अपने परिवार सहित गणपति बाप्पा की पूजा अर्चना कर उनका दर्शन और आशीर्वाद लिया।


इस मौके पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और श्री सिद्धिविनायक मंदिर ट्रस्ट के विश्वस्त सर्वश्री राजाराम देशमुख ने पतिपत्नी को सामूहिक रूप से पितांबर शाल श्रीफल और गणपति बाप्पा की तस्वीर देकर उनका सम्मान किया। 

उल्लेखनीय है कि गोवा विधान सभा चुनाव के परिपेक्ष्य में दिगंबर कामत ने श्री सिद्धिविनायक मंदिर में गणपति बाप्पा का दर्शन करने के लिए मुंबई खास तौर पर आये थे।उन्होंने अपने राजनैतिक जीवन में कई महत्वपूर्ण पदों पर रह कर गोवा के लोगों की सेवा की है।समाज के सभी वर्गों के लोगों के लिए उन्होंने काम किया है।खासकर दबे कुचले लोगों का जीवन स्तर को सुधारने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को गोवा के लोग आज भी याद करते हैं।

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger