Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज ।  मोहम्मद मुकीम शेख 

मुंबई और महाराष्ट्र का सबसे अधिक धार्मिक स्थलों में प्रभावी और चर्चित दादर में प्रभादेवी स्थित गणपति मंदिर श्रीसिद्धिविनायक बाप्पा के दर्शन के लिये आज भी उनके हज़ारों भक्त आते हैं।कोरोना काल को छोड़ कर बाकी के 30 सो दिन मंदिर के बाहर हजारों गणेश भक्तों की लम्बी कतार लगी रहती है।


उपरोक्त बातें महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के महासचिव और श्रीसिद्धिविनायक मंदिर के विश्वस्त सर्वश्री राजाराम देशमुख ने अपने सेवा काल के 1 वर्ष पुरे होने पर मंदिर जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित एक पत्रकार परिषद को  सम्बोधित करते हुए कहा।उन्होंने यह भी कहा कि मुझे अबतक ममता बैनर्जी भूपेश पटेल सांसद सुप्रिया सुले क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत रत्न  सचिन तेंदुलकर जैसे देश के कई महान विभूतियों का मंदिर ट्रस्ट की तरफ से स्वागत करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।इसके अतिरिक्त फिल्म अभिनेता जितेन्द्र सोनू सूद अभिनेत्री कैटरीना कैफ शिल्पा शेट्टी निर्देशक मधुर भंडारकर निर्मात्री  एकता कपूर गायिका अनुराधा पौडवाल के अलावा देश भर के साधू सन्यासी अदालत के जाने माने जज और  पुलिस महकमें के बड़े बड़े अधिकारी मंदिर दर्शन के लिये आते हैं।अभी हाल ही में सचिन तेंदुलकर के पुत्र अर्जुन तेंदुलकर को जब इंडिया टीम में क्रिकेट खेलने के लिये चुना गया तब सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और अर्जुन तेंदुलकर के साथ बाप्पा का दर्शन के लिये आये थे।


ट्रस्ट की तरफ से बिमार लोगों को उनके उपचार के लिये करोड़ों रुपये प्रति वर्ष अनुदान के रुप में दिया जाता है।गरीब परिवारों के बच्चों को शिक्षा देने के लिए उन्हें मुफ्त शिक्षा सामग्री दी जाती है।उनके पठन पाठन के लिए लाइब्रेरी की व्यवस्था की गई है।डायलेसिस सेंटर में लोगों को मुफ्त उपचार किया जाता है।मंदिर की सेवा व्यवस्था और आगंतुक सेलिब्रेटी को उचित सम्मान और स्वागत के लिये मैं हर रोज 6 घंटे का समय देता हूँ।यहाँ बाप्पा के दर्शन के लिये श्रद्धा और विश्वास से आने वाले सभी लोगों की मनोकामनायें पूरी हो जाती है।इसी लिये मैं पुरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ कि-----।

क्या नेता क्या अभिनेता,

सबको श्रीसिद्धिविनायक देता।  

फोटो  कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger