मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
जिन्होंने अपनी देश भक्ति गीतों से सीमा पर दुश्मनों से लड़ रहे भारतीय सेना के अंदर भीम जैसा बल भर दिया।और हमारे एक एक जवानों ने दुश्मनों के दस दस जवानों को मौत के घाट उतार दिया।जिन्होंने प्यार भरे गीतों को अपनी मखमली आवाज देकर युवा पीढ़ी के लोगों को प्यार की अभिव्यक्ति का सहुर सिखाया।जिन्होंने अपनी भक्ति गीतों से विश्व के लाखों करोड़ों लोगों को ईश्वर से मेल करा दिया।
भारत की ऐसी महान विभूति का तो हम सब की आंखों के दो बूँद पानी पर हक तो बनता ही है।उनकी याद में हमारी आंखों का पानी से भर जाना लाज़मी है।
ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आँख में भर लो पानी जिन्होंने भारतीय संगीत को देदी सारी जवानी।
चलिये अब जो कुछ भी हुआ वह तो देर सबेर होना ही था।कुदरत का यही निजाम भी है।इस दुखदाई घटना से एक सुखद बात यह है कि इंद्राशन में परियों का नृत्य तो था।लेकिन गीत संगीत की बेहद कमी थी सो अब उनके वहां जाने से उसकी भी पूर्ति हो गई है।अब उनकी आवाज तो मृत्यु लोक में आने वाली पीढ़ी दर पीढ़ी सुनेगी ही उनके साथ स्वर्ग लोक में देवता लोग भी सुनेगें।
उपरोक्त बातें कपिल कला केन्द्र के अध्यक्ष कपिलदेव खरवार ने प्रेस को भेजे अपने एक बयान में कहा है।उन्होंने यह भी कहा है कि उनसे मेरी पहली मुलाकात मुंबई के पेडर रोड स्थित प्रभू कुंज में वर्तमान संगीतकार आनंद मिलिंद के पिता संगीतकार स्व चित्रगुप्त के साथ हुई थी।फिर मेहबूब स्टुडियो फिल्म सेंटर में गीत रिकार्डिंग के दौरान और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमो में उनसे मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।हमने कई बार बहुत करीब से उनकी हंसी में भी संगीत की झलक देखी है।
मेरी तरफ से उनको श्रद्धांजलि देने का कोई औचित्य नहीं बनता है।इसलिये कि वो ताउम्र मेरे साथ अपनी मीठी आवाज और सुनहरी यादों को लेकर जिंदा रहेगीं।
कपिल कला केन्द्र के संरक्षक देवेन्द्र शुक्ला मनोज नाथानी डॉ दिनेश हेगड़े डॉ ओमप्रकाश अग्रवाल खिमजी भाई सतरा एस ए सुन्दर लक्ष्मण कोठारी तुषार गायकवाड़ डॉ सत्तार खान फिल्म अभिनेता अली खान महासचिव अमरदेव बाहुगुणा सचिव विनोद आर शाह सतीश बेलमकर ठाकुर विजय सिंह गणेश नाडार बाबा इस्लाम शाह वारसी कमल गुप्ता फिल्म अभिनेता गायक धर्मेन्द्र खरवार मो हनीफ विनोद कुमार दोनों वायस ऑफ मो रफी पिन्टू आर खरवार वायस ऑफ किशोर कुमार सीमा जयसवाल वायस ऑफ लता फिल्म जू कालाकर राजेश खन्ना बॉबी देवल गोविंदा नृत्य निर्देशक हौसिराम कांबले गीतकार जावेद अहमद बाबू सबील अहमद मो दिलावर हुसेन पत्रकार दादाभाऊ अभंग आनंद श्रीवास्तव मोहम्मद मुकीम शेख हरिश्चंद्र पाठक संजय गिरी संध्या श्रीवास्तव मनीषा जोशी मास्टर गीत के अलावा कला केन्द्र के सभी पदाधिकारी और गायक कलाकार रामरती मनन धुरी खरवार चौक समउर बाजार जनपद कुशीनगर की तरफ से वरिष्ठ गायक नंदन कुशवाहा राजबल्लभ खरवार ने भी उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
प्रस्तुति कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook