लायंस क्लब अजमेर आस्था द्वारा श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति अजमेर के सहयोग से अजमेर का स्लम एरिया नागफानी एवम रामगंज के अंदरूनी क्षेत्र में रहने वाले जरूरतमंद परिवार की बालिकाओ के विवाह में सहयोग किया गया
अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल ने बताया कि क्लब के संस्थापक सदस्य लायन अतुल पाटनी के संयोजन में आगामी दिनों में ऐसे परिवार की बालिकाओ के विवाह में सहयोग किया गया जिनकी आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी व अपनी बेटियों के विवाह को सहजता से करने में असमर्थता महसूस कर रही थी
संयोजक लायन अतुल पाटनी ने बताया कि समाजसेवी लायन राकेश पालीवाल, लायन मधु अतुल पाटनी क्लब के निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन एवं श्री दिगम्बर जैन महिला महासमिति की सदस्याओं के सहयोग से दुल्हन का बेस,साड़ियां,आर्टिफिसियल ज्वेलरी,स्टील के बर्तन,सेलो के आइटम,ओवन,कुकर,गेस चूल्हा,छत का पंखा,आकर्षक जूते, परिवारजन के कपड़े,शो पीस,तकिए आदि भेंट किए गए
इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन निलेश अग्रवाल, लपूर्व सम्भागीय अध्यक्ष लायन अतुल पाटनी,निवर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन पदमचंद जैन,पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मधु पाटनी,लायन मुकेश ठाडा,राजेश श्रीवास्तव,दोनों बालिकाओ के परिवारजन आदि मौजूद रहे
लायन निलेश अग्रवाल अध्यक्ष
Post a Comment
Blogger Facebook