Ads (728x90)


मुंबई | हिन्दुस्तान की आवाज | विशेष संवाददाता

 कोविड व ओमीक्रोन महामारी कि देश में तीसरी लहर के वजह से महाराष्ट्र व मुंबई में कोरोनावायरस की बढ़ती संख्या को देखते हुए आज मुंबई प्रदेश युवक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बांद्रा ईस्ट खेरवाड़ी से विधायक जीशान बाबा सिद्दीकी ने बांद्रा बीकेसी कोविड सेंटर का दौरा कर जायजा लिया 


विधायक जीशान सिद्दीकी ने कोविड- सेंटर के अंदर आईसीयू में सभी कर्मचारीयो  अधिकारियों से मुलाकात कर कोविड सेंटर के अंदर मरीजों से लेकर साफ सफाई यहां पर पेशेंटओं के रखरखाव तथा उनके हर समस्या के बारे में जानकारी ली महाराष्ट्र में 25 दिसंबर से लेकर अब तक कोरोना महामारी की बढ़ती हुई रफ्तार को देखते हुए जीशान सिद्दीकी ने यह दौरा किया और अधिकारियों से मिलकर कोविड व ओमीक्रोन कि जानकारी ली खासकर मुंबई शहर में रहने वाले हर समाज हर तबके के लोगों की महामारी से संघर्ष करने वाले लोगों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया


कि बीकेसी कोविड सेंटर में आने वाले सभी मुंबई के नागरिकों की अच्छी तरह से देखरेख दवा के साथ-साथ उन्हें किसी भी प्रकार का कोई भी यहां असुविधा प्रॉब्लम ना हो इसका विशेष ख्याल रखा जाए इस मौके पर उन्होंने आईसीयू में जाकर लाइव स्क्रीन पर एडमिट कोविड के पेशेंटो को भी देखा बीकेसी बांद्रा के अंदर कोविड-सेंटर में हर तरह की सुविधा साफ सफाई पेशेंटओं की सुंदर देख रेख को देखकर जीशान सिद्दीकी ने अधिकारियों को बधाई देते हुए कहां

इसी तरह इस लड़ाई को इंसानियत रूप में आम नागरिकों की इश बीमारी से  जूझ रहे सभी समाज सभी धर्म के लोगों की सेवा भाव करने के साथ साथ डॉक्टर नर्सेज व वहां पर उपस्थित कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि कोई भी जरूरत हमारे लायक रहे तो आप हमें तुरंत फोन से संपर्क करें हम हमारी टीम आपके लिए 24 घंटा उपलब्ध है ऐसा बीकेसी कोविड सेंटर दौरा के दौरान अधिकारियों कर्मचारियों से बात विधायक जीशान सिद्दीकी ने उन्हें आश्वस्त किया

Post a Comment

Blogger