Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । विशेष संवाददाता

जनता हमको 5 सालों के लिये अपना नगर सेवक बनाकर मुंबई महानगर पालिका में भेजती है।उसके पीछे उसका एक ही स्वार्थ छुपा हुआ होता है कि हम जिसको अपना नगर सेवक चुनते हैं।वह हमारे रोज की जरूरतों को पूरा करने का काम करेगा।हमारे संवैधानिक अधिकारों के अनुरुप हमको अपना संरक्षण देगा।

यह बात चेंबूर घाटला प्रभाग विभाग क्रमांक 153 के शिवसेना नगर सेवक व पूर्व बेस्ट कमिटी अध्यक्ष अनिल रामचंद्र पाटणकर ने मुंबई का एक लोकप्रिय टीवी चैनल सीईएन न्यूज़ के संवाददाता से स्ट्रीट लाइट के उद्घाटन पर अपने एक साक्षात्कार में कही।आगे उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों के लिये जो कुछ भी करते हैं।वह हमारा परम कर्तव्य होता है।यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने विभाग के लोगों को सरकार और बीएमसी से जो भी सुविधा मिलनी चाहिये उसको सरल तरीके से उपलब्ध कराने का काम करें।और ऐसा करना हमारा और हमारे पद का फर्ज बनता है।हम उनकी सेवा कर के अपनी जिम्मेदारी का पालन करते हैं।जिसको हमें ईमानदारी से करना चाहिये।इसके लिये हमारा उनपर कोई भी उपकार अथवा एहसान नहीं होता है।

आगामी महानगर पालिका चुनाव के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होनें कहा कि अब मनपा चुनाव हमारे सिर पर आ गया है।कभी भी आचार संहिता लागू हो सकता है।इसलिये हम अपने विभाग में सभी अधुरे कामों को पुरा करने का काम युध्द स्तर पर कर रहे हैं।उदाहरण स्वरुप हमारे वार्ड में जहाँ भी अन्धेरा है।वहाँ रोशनी के लिये स्ट्रीट लाईट लगाने का काम बड़ी तेजी से हो रहा है।लोगों को दिन या रात में कभी चलने में असुविधा ना हो इसके लिये हमने पुराने फुटपाथ पर नया लादी लगवाया है।वरिष्ठ नागरिकों के लिये गार्डेन की सैर के लिये उसमें तमाम तरह की सुविधायें उपलब्ध कराई है।पुराने शौचालयों को मरम्मत कराया गया है।गणपति उत्सव पर मूर्ति विसर्जन के लिये घाटला गांव के तालाब को अत्यंत सुंदर रुप दिया गया है।अपने विभाग के सभी पूजा घर को सजाने और संवारने का काम  किया जा चुका है।

हमारी सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही है कि हमने कोरोना काल में अपने विभाग के सबसे अधिक लोगों को सुरक्षित रखने के लिये बार बार कोरोना का वैक्सीन शिविर लगवाया है।कोरोना कोविड 19 और ओंमिक्रॉन की बिमारी से युवाओं को सुरक्षित रखने के लिए एनजी आचार्या कालेज में 15 से 18 वर्ष की आयु के छात्र और छात्राओं के लिये को वैक्सीन का शिविर आयोजित किया गया था। 

घाटला मनपा शाला के मरम्मत के लिये हमने काम आरम्भ कर दिया है।जिसका उद्घाटन विद्यालय की छात्राओं ने शुभ नारियल तोड़कर किया है।इस तरह के अनेकों सामाजिक सरोकारों से जुड़े जनहित के कामों को हमने अपने विभाग में नये सिरे से पुरा करने का काम बड़े पैमाने पर आरम्भ किया है।

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger