मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
हिन्दवी साम्राज्य के संस्थापक व महाराष्ट्र के अराध्य दैवत छत्रपति शिवाजी महाराज के पदचिन्हों पर चलने वाले देश के लाखों करोडों हिन्दुओं के दिलों की धड़कन हिन्दुहृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे की 96 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर चेंबूर बोर्ला घाटला प्रभाग विभाग क्रमांक 153 के नगर सेवक पूर्व बीएसटी अध्यक्ष अनिल रामचंद्र पाटणकर ने गोवंडी के सिग्नल पर सुसज्जित बीट वाहतुक त्रिमूर्ति चौक का निर्माण कराया।
इसका लोकार्पण दक्षिण मध्य मुंबई जिला शिवसेना सांसद राहुल शेवाले ने किया।कार्यक्रम में शिवसेना उपनेता सुबोध आचार्या विभाग प्रमुख मंगेश सातमकर विधायक प्रकाश फातर्पेकर महिला विभाग संगठीका रीता वाघ नवाकाल उप संपादक शंकर कडव चेंबूर विधान सभा संगठक अविनाश राणे उपविभाग प्रमुख अशोक माहुलकर महिला उपविभाग संगठीका सुलभा पात्याने शाखा प्रमुख उमेश करकेरा महिला शाखा संगठीका अनिता महाडिक समाज सेविका मीनाक्षी पाटणकर कार्यालय प्रमुख मारुति वाघमारे युवा सेना समन्वयक डॉ अजित गावडे युवा सेना चेंबूर विधान सभा समन्वयक गणेश गायकवाड़ युवा सेना उपविभाग अधिकारी विनय साठले युवा सेना शाखा अधिकारी विनय शेटये युवती सेना उपविभाग अधिकारी दिपाली डावल युवती सेना शाखा अधिकारी कविता यादव तथा अनिल पटेल के अलावा शिवसेना के स्थानिक सैकड़ों नेता और पदधिकारीगण उपस्थित थे।
इसका सूत्र संचालन निवेदनकार गणेश मिरगुले ने तथा सभी नेताओं को गुलदस्ता देकर स्वागत अनिल पाटणकर और श्रीमती मीनाक्षी पाटणकर ने किया।
फोटो कपिलदेव खरवार ।
Post a Comment
Blogger Facebook