मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले धर्मान्ध लोगों को अच्छी तरह से जानते हैं।आज धर्मनिरपेक्ष पार्टी कांग्रेस के संगठन को सम्पूर्ण महाराष्ट्र में मजबूत करने का अच्छा काम कर रहे हैं।
उपरोक्त बातें महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुनाफ हकीम ने दादर के तिलक भवन में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कहा।उन्होंने नाना पटोले को जमिनी स्तर का नेता बताते हुए यह भी कहा कि जातिवादी फिरका परस्त ताकतों को हराने और उनको उनकी जगह दिखाने के लिये नाना पटोले सम्पूर्ण महाराष्ट्र का दौरा कर पुराने कांग्रेसियों को पार्टी में सक्रिय कर रहे हैं।महाराष्ट्र में कांग्रेस मजबूत होगी।और हम जातिवादी पार्टियों को चुनाव में हरा सकेगें।
नाना पटोले द्वारा एक सभा में मोदी शब्द के प्रयोग पर मुंबई और महाराष्ट्र में उठे सियासी बवाल के बारे में मुनाफ हकीम से पुछे जाने पर उन्होंने कहा कि जब भी भाजपा का जनाधार कम होता दिखाई देता है।तब वह आरएसएस के साथ मिलकर इस तरह के हथकंडे अपनाती है।आज सम्पूर्ण देश में भाजपा का जनाधार बहुत तेजी से गिर रहा है।महाराष्ट्र की जनता ने तो इनको सत्ता से ही बेदखल कर दिया है।खिसियानी बिल्ली खम्भा नोचे वाली बात है।नगर पंचायत के चुनाव में मोदी नाम का एक असामाजिक तत्व कांग्रेस के मतदाताओं को डरा धमका रहा था।उसके आतंक से डरे और सहमे लोगों को अपना नैतिक समर्थन देने के लिये नाना पटोले ने उसे उसकी ही भाषा में जवाब देने की बात कही।लेकिन दुर्भाग्यवश मोदी के नाम को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ राजनीतिक द्वेष से जोड़कर भाजपा वाले बेमतलब बात का बतंगड़ बना रहे हैं।अब भाजपा और उसके नेता अपने गलत कारनामों के चलते बेनकाब हो चुके हैं।और इनके इस बेतुके गलत आरोप से नाना पटोले का कद और भी बढ़ गया है।
मुंबई कांग्रेस रोजगार एवं स्वयं रोजगार सेल की तरफ से महासचिव डॉ सत्तार खान ने शाल और गुलदस्ता देकर मुनाफ हकीम का स्वागत करने के पश्चात मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मुनाफ हकीम के महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस के संगठन में महासचिव बनाये जाने पर नाना पटोले और कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता तारिक अनवर के कांग्रेस के केन्द्रीय कमेटी में शामिल होने पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी मजबूत होगें।तब कहीं जाकर हम फिरका परस्त ताकतों को दिल्ली की सत्ता से बेदखल कर पायेगें।
फोटो कपिलदेव खरवार ।
Post a Comment
Blogger Facebook