Ads (728x90)


 मुंबई से मोहम्मद मुकीम शेख की रिपोर्ट

विश्वप्रसिद्ध सूफी संत मखदूम अली माहिमी का उर्स कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए मनाया जाएगा  माहिम दरगाह के ट्रस्टी सुहैल खंडवानी ने कहा कि 18 से 27 दिसंबर तक चलने वाले 10 दिवसीय कव्वाली या महफिल-ए-शमा कार्यक्रम में जायरीनों के वर्चुअल रूप से भाग लेने की व्यवस्था की गई है.

फेसबुक पेज https://fb.me/e/1yogi9zc6।

 पर दस दिवसीय मेले की शुरुआत शनिवार सुबह मुंबई पुलिस की ओर से ऐतिहासिक सलामी के साथ हुई।  खंडवानी ने कहा, "मुंबई पुलिस की टीम और एक बैंड हर साल पहले दिन सलामी देते हैं। शनिवार को भी उन्होंने परम्परा के अनुसार सुबह 7 बजे सलामी दी।

 इस परंपरा के तहत डीसीपी (जोन पांच) प्रणय अशोक और माहिम थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास शिंदे। की मौजूदगी में मुंबई पुलिस की चादर पेश की गई

 

 खंडवानी ने कहा कि पुलिस ने दोपहर तीन बजे दरगाह समिति के सहयोग से पहला जुलूस (संदल) भी पेश किया.  उन्होंने कहा, "मेले की शुरुआत की घोषणा करते हुए शाम 5 बजे नगाड़ा (ड्रम) बजाया गया। मुंबई पुलिस द्वारा पिछले 120 सालों से पहली संदल और चादर पेश की जाती है।


Post a Comment

Blogger