सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी तथा सीएलपी नेता मोना ने कानपुर मे पुलिस बर्बरता तथा भाजपा विधायको की सदस्यता रदद होने पर भी कसा तंज
लालगंज, प्रतापगढ़। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी तथा प्रदेश कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने किसानो के एक वर्ष के सत्याग्रह की जीत को सत्य धर्म और तथा न्याय के रास्ते पर अन्नदाता किसान भगवान की ऐतिहासिक जीत करार दिया है। वहीं सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना तथा सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने मोदी सरकार पर किसानो की जमीन के मालिकाना हक को कम करने की कुत्सित साजिश की किसान आंदोलन के जरिए विफलता को सरकार के दम और अहंकार की भी कड़ी पराजय ठहराया है। प्रमोद तिवारी तथा कांग्रेस विधायक आराधना मिश्रा मोना ने यूपी मे कानपुर मे निर्दोष नागरिक की पुलिस पिटाई तथा विधानसभा के भाजपा के तीन विधायको की सदस्यता रदद होने पर भी कडी प्रतिक्रिया जताई है। शुक्रवार को जारी संयुक्त बयान मे प्रमोद तिवारी तथा जिले की रामपुरखास की विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि एक वर्ष तक किसानो का उत्पीड़न करने वाली मोदी सरकार को किसानो तथा सरकार के बीच मे गहरी खाई तैयार करने के लिए रचा गया काला इतिहास भाजपा के माथे पर अमिट कलंक को कभी भी माफ नही करेगा। सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने कहा कि किसानों ने जिस तरह से शांति और बलिदान देकर अपने लोकतांत्रिक संघर्ष से यह विजय हासिल की है और दूसरी तरफ दम्भी मोदी सरकार को तीनों काले कृषि कानूनों को वापस लेने पड़े। कांग्रेस के नेताओं प्रमोद व मोना ने यह भी कहा कि इससे यह साफ है कि किसान अपने अस्तित्व को बचाने के लिए अपनी खेती को मां की तरह पूजते हुए मोदी सरकार के पूंजीपतियों के हित साधने के मंसूबे को ध्वस्त करने मे भी बड़ी जीत हासिल की है। प्रमोद तिवारी ने फिर तल्ख टिप्पणी की है कि मोदी सरकार ने एक तरफ न्यूनतम समर्थन मूल्य हटाते हुए किसानों को अपनी जमीन मे खुद क्या बोना है इसकी जगह अडानी के हुक्म का किसान की उपज पर पूंजीपतियों के जरिए लूट का भी षडयन्त्र रचा था। वहीं सीएलपी नेता आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि केंद्र की भाजपा नीति सरकार के साथ पश्चिम उत्तर प्रदेश तथा दिल्ली, हरियाणा सरकारों ने दमन का भी काला इतिहास लिखते हुए कुचक्र के चलते सात सौ से अधिक निर्दोष किसानों का बलिदान लेने के लिए सदैव देश के सामने अक्षम्य जबाबदेही की जिम्मेदार बनीं रहेगी। प्रमोद तिवारी तथा विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने यह भी तंज कसा कि किसान तो अपने खेतों और घरों की ओर जा रहें है किंतु मोदी सरकार जाने कैसी बिडम्बना दर्शा रही है कि उसे अभी भी किसानो की मौत का आंकडा तक पता नही है। प्रमोद तिवारी व आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को किसानो की आवाज उठाने के लिए सरकार की तानाशाही के चलते जेल तक मिली और दूसरी तरफ किसानो को बेरहमी से गाडी से कुचलने वाले मंत्री पुत्र के पाप से भाजपा किनारा कसते हुए आज भी केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त करने का नैतिक साहस नही ला सकी है। किसानो के संघर्ष मे कांग्रेस की प्रभावी भूमिका का जिक्र करते हुए कांग्रेस वर्किग कमेटी के जिम्मेदार सदस्य प्रमोद तिवारी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस कल भी किसानो की आवाज के साथ थी और आज भी वह किसानो के हक के साथ खडी है। उन्होने कहा कि मोदी सरकार ने यदि फिर किसानो के साथ किये गये अनुबन्धों को लेकर छल किया तो कांग्रेस आने वाले समय मे भी किसानो की आवाज को अपना भरपूर समर्थन देती दिखेगी। प्रमोद तिवारी व विधायक मोना ने भाजपा सांसद साक्षी महराज और एक बड़े राज्य के मौजूदा राज्यपाल सहित बीजेपी के कई बडे नेताओं के बयान का जिक्र करते हुए कि यह कृषि कानून फिर लाया जा सकता है को ही किसानो के बीच अभी भी सरकार के नजरिये पर अविश्वास की आशंका का कारण भी ठहराया है। कांग्रेस नेताओं ने यूपी के कानपुर जिले मे गोद मे बच्चा लिए एक निर्दोष की पुलिस बर्बरता की पिटाई पर भी प्रतिक्रिया मे प्रमोद तिवारी तथा आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि इस घटना से भी योगी राज मे पुलिस की जालिम मानसिकता और उसकी अमानवीय सोच का एक और बदनुमा दाग सामने आया है। वहीं श्री तिवारी एवं एमएलए मोना ने प्रदेश विधानसभा के चार सदस्यो की इस सत्र मे सदस्यता समाप्त होने को लेकर भी भाजपा की कडी घेराबंदी की है। श्री तिवारी एवं आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि इन चार विधायको मे भाजपा के तीन ऐसे सदस्यता गंवाने वाले विधायक हैं जिनमे एक हत्या और दूसरा विधायक बलात्कार का दोषी तथा तीसरा फर्जी मार्कशीट के आपराधिक कृत्य का दोषी है। उन्होंने कहा कि तीनों बीजेपी सदस्यो की आपराधिक पृष्ठभूमि के कारण सदस्यता रदद होना भाजपा के चाल-चरित्र और चेहरे को भी अब पूरी तरह से जनता के बीच असलियत बयां करने को पर्याप्त है। प्रमोद तिवारी एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता मोना का यह बयान शुक्रवार को मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने यहां निर्गत किया है।
Post a Comment
Blogger Facebook