Ads (728x90)

 


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

मुंबई की सुप्रसिध्द सामजिक एवं कलात्मक संस्था कपिल कला केंद्र की तरफ से भारत रत्न डॉ बाबा साहेब आम्बेडकर की 65 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चेम्बूर के आम्बेडकर उद्यान में उनकी आदमकद प्रतिमा के सामने मोमबत्ती जलाकर और पुष्पगुच्छ अर्पित कर उनको भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई।

इस मौके पर कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मुंबई कांग्रेस स्वयंं रोजगार सेल महासचिव डॉ सत्तार खान ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बाबा साहेब के कद के हिसाब से भारत रत्न का खिताब कम पड़ गया है।उनको विश्व रत्न का सम्मान देना चाहिये।उन्होंने अपना पूरा जीवन दलित और शोषित लोगों के उत्थान के लिये समर्पित कर दिया।फिल्म अभिनेता गायक धर्मेन्द्र खरवार ने कहा कि आज अपना देश उनके दिए संविधान के हिसाब से चल रहा है।पूरे विश्व में उनके जैसा कोई विद्वान उनके पहले ना तो कभी था।ना आज कोई है और नाही तो आने वाले समय में कोई होगा।इसलिये तो दुनिया उनको सिम्बल ऑफ नॉलेज कहती है।फिल्म अभिनेता जूनियर बॉबी देवल विनोद खुमान, लक्ष्मण कालखेर,गीतकार जावेद अहमद,फिल्म सहायक निर्देशक मितेश खुमान, समर इंडिया न्यूज़ चैनल के सम्पादक यशपाल शर्मा,सी ई एन न्यूज़ चैनल के फोटोग्राफर प्रवीण मागाडे और मास्टर गीत ने भी डॉ बाबा साहेब आम्बेडकर की पावन स्मृति को नमन किया।

समापन पर संस्था अध्यक्ष कपिलदेव खरवार ने सभी के प्रति दिल से आभार व्यक्त किया।

कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger