मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
अखिल भारतीय कांग्रेस के 137 वें स्थापना दिवस पर के अवसर पर मुंबई कांग्रेस के महासचिव वसिम जावेद खान ने मुंबई कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष सतीश मनचंदा के संयोजन में तेजपाल हाल में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम के समापन पर अगस्त क्रान्ति मैदान ग्वालिया टैंक स्थित गांधी स्मृति स्तम्भ पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश को आजाद कराने के लिए हज़ारों कांग्रेसियों ने अपने सिने पर फिरंगियों की गोलियां खाई तब जाकर कहीं हमको आजादी मिली है।आज कांग्रेस के नेताओं की कुर्बानी की बदौलत हम आजाद भारत में अमन चैन से जी रहे हैं।कांग्रेस तो लोगों के लहू में मिल गया है।इसलिये कांग्रेस को देश से कोई भी पार्टी अथवा नेता कभी भी मिटा नहीं सकता है।
इस मौके पर मुंबई कांग्रेस स्वयं रोजगार सेल मुंबई अध्यक्ष जयवंत लोखंडे महासचिव डॉ सत्तार खान कपिल कला केन्द्र के महासचिव अमरदेव बहुगुणा ब्लॉक अध्यक्ष मुरली पिल्लई भी उपस्थित थे।
फोटो कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook