मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई कांग्रेस प्रभाग विभाग क्रमांक 153 चेंबूर घाटला खारदेव नगर छत्रपती शिवाजी सेवा मंडल में वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद नायर ने फीता काट कर ई श्रम योजना नोदनी केन्द्र का उद्घाटन किया।दक्षिण मध्य मुंबई जिला कार्याध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी ने नारियल तोड़ा।घरेलू कामगार महिला अथवा पुरुष सभी असंगठित मजदूरों को इसका पुरा लाभ मिलेगा।
इस मौके पर जगदीप कांबले,रेखा सावंत,प्रशांत देशमुख,भालचंद पाटिल,किरन मुले,तुकाराम गवली,बाला बाई धडस,जितेंद्र घोने,सुभाष अवघडे गीतकार जावेद अहमद के अलावा कांग्रेस के स्थानिक कई कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आयोजन के लिये सभी अतिथियों ने राजेन्द्र राजू नगराले की सराहना करते हुए कहा कि खारदेव नगर में सामाजिक कामों के लिए परिसर में इनकी एक अलग पहचान बन गई है।
राजेन्द्र राजू नगराले ने सभी नेता और कार्यकर्ताओं को तुलसी पौधा देकर उनका सम्मान किया।कार्यक्रम का सूत्र संचालन प्रमोद केंजले ने तथा आभार प्रदर्शन राजेन्द्र नगराले ने किया।
फोटो कपिलदेव खरवार ।
Post a Comment
Blogger Facebook