Ads (728x90)

 


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

भारतीय संविधान के लेखक भारत रत्न डॉ बाबा साहेब आम्बेडकर की 65 वीं पुण्यतिथि के अवसर दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी के कार्याध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी ने चेम्बूर के डॉ बाबा साहेब आम्बेडकर उद्यान में उनकी आदमकद प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाई और पुष्पगुच्छ अर्पित कर मुंबई कांग्रेस और जिला कांग्रेस की तरफ से उनको भावपूर्ण आदरांजलि दी और उनकी पावन स्मृति को नमन किया। 

इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी गोविंद नायर,एम टी  डेविड,राजेन्द्र राजू नगराले,लक्ष्मण कालखेर,आत्माराम अव्हाड,दीपक खंडागले,सोनू शार्दुल,कैलाश पवार,योगेश मोरे,विनोद गुडेकर,हरिश्चंद्र सावंत,मंगल सिंह,प्रज्योति हंडोरे,सुरेखा दनके,रेखा मिशाल के अलावा जिला कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने डॉ बाबा साहेब आम्बेडकर की पावन स्मृति का अभिवादन किया।

फोटो कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger