प्रतापगढ़ | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख
विभिन्न शिक्षण संस्थानों के संस्थापक अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक पं. रामअंजोर मिश्र की समारोहपूर्वक मनी जयंती
शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी व प्रमोद तिवारी ने मेधावियों को किया पुरस्कृत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की बंधी समां
लालगंज, प्रतापगढ़। स्थानीय राम अंजोर मिश्र इण्टर कालेज मे शुक्रवार को आधा दर्जन से अधिक शिक्षण संस्थानों के संस्थापक एवं पूर्व विधायक पं. राम अंजोर मिश्र की जयंती समारोहपूर्वक मनाई गई। समारोह का शुभारंभ सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी ने पं. रामअंजोर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिषद के बैनरतले छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। बतौर मुख्यअतिथि सीडब्ल्यूसी मेंबर एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि शिक्षा के जरिए अशिक्षा से उपजे अहंकार को मिटाकर ही भारत को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ राष्ट्र बनाने का लक्ष्य हासिल हो सकता है। प्रमोद तिवारी ने कहा कि अशिक्षा का अहंकार विकास को बाधित करते हुए पीढ़ी को विनाश की पीड़ा का बोझ दिया करता है। इण्टर कालेज के विशाल प्रांगण मे बडी संख्या मे मौजूद अभिवावकों एवं शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रमोद तिवारी ने कहा कि वह और क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना लालगंज को शिक्षा के हब की निरंतर मजबूती देते हुए यहां स्वास्थ्य तथा पेयजल व सड़क संसाधन के मॉडल विकास को सदैव ऊंचाईयां प्रदान करते रहेंगे। तहसील एवं आउटलाइन कोर्ट मुख्यालय मे आयोजित इस बडे शैक्षिक महोत्सव को संबोधित करते हुए प्रमोद तिवारी ने नगर के ट्रामा सेंटर तथा उदयपुर मंगापुर ब्लाक व रेल लाइन जैसी परियोजना के उनके प्रयास को लगातार बाधा पहुंचाने की भी पीड़ा का भावुक इजहार करते दिखे। प्रमोद तिवारी ने छात्र छात्राओं से कहा कि भारत दुनिया मे ज्ञान की ज्योति का केंद्र है, ऐसे मे उन्होने शिक्षाविदो से देश के निर्माण के क्षेत्र मे रचनात्मक सोच तथा विकास के प्रति चिंतनशील पीढ़ी भी तैयार करने का पुरजोर आहवान किया। श्री तिवारी ने पं. राम अंजोर मिश्र के बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र मे गौरवशाली स्थान दिलाने की दूरदर्शी चिंतन की भी सराहना की। उन्होनें पण्डित जी द्वारा संचालित बहुगुणा पीजी कालेज, कमला नेहरू बालिका इण्टर कालेज, पुनीत इण्टर कालेज तथा बीडी दुबे इण्टर कालेज समेत तकनीकी संस्थानों के लिए मजबूत संसाधन उपलब्ध कराने का भी भरोसा दिलाया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा ही सभ्य समाज और विकसित राष्ट्र की दिशाबोधक है। उन्होने भी पं. रामअंजोर मिश्र के कालजयी व्यक्तित्व का भरपूर महिमा मण्डन किया। विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. लालजी त्रिपाठी रहे। संचालन शिक्षक जमुना प्रसाद मिश्र ने किया। इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य सुनील शुक्ल ने शैक्षिक व सांस्कृतिक तथा साहित्यिक गतिविधियों की प्रगति आख्या प्रस्तुत की। पण्डित जी के कनिष्ठ पुत्र डा. वीरेन्द्र मिश्र ने अतिथियों का स्वागत तथा पौत्र डा. सौरभ मिश्र ने आभार प्रदर्शन किया। संस्थापक दिवस का संयोजन डा. पूर्णिमा मिश्रा एवं डा. सुशीला मिश्रा व वत्सल ने संयुक्त रूप से किया। समारोह मे विद्यालय की छात्राओं के द्वारा डांडिया नृत्य, लोकगीत, कौव्वाली तथा मंहगाई पर केन्द्रित हास्य व्यंग की प्रस्तुति देख अभिवावक व अतिथि मंत्रमुग्ध हो उठे दिखे। मुख्य अतिथि प्रमोद तिवारी ने इन मेधा कलाकारों का माल्यार्पण कर उत्साहवर्धन किया। बहुगुणा पीजी कालेज के प्राचार्य डा. शैलेन्द्र मिश्र एवं पहाड़पुर प्रधानाचार्य अखिलेश पाण्डेय तथा कमला नेहरू की प्रधानाचार्या गीता त्रिपाठी एवं पुनीत इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य बीएन तिवारी ने संयुक्त रूप से प्रमोद तिवारी तथा उमेश द्विवेदी एवं आईएएस योगेश मिश्र, प्रमुख अमित प्रताप सिंह, साहित्यकार विशालमूर्ति मिश्र, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी व ईओ सुभाषचंद्र सिंह को अंगवस्त्रम तथा प्रतीक चिन्ह देकर पं. राम अंजोर मिश्र स्मृति सम्मान से नवाजा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का संयोजन संगीतकार विनय शुक्ल ने किया। उप प्रधानाचार्य बीएन सिंह तथा शिक्षक राकेश त्रिपाठी व प्रधानांकिक अम्बिका प्रसाद मिश्र को संस्थापक दिवस समारोह के प्रबन्धन मे सराहनीय भूमिका मे देखा गया। इस मौके पर डा. शिवमूर्ति शास्त्री, डा. श्यामदुलारी सिंह, डा. राजकुमार पाण्डेय, दयाशंकर पाण्डेय, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, डा. शिवशरण मिश्र, प्रकाशचंद्र मिश्र, विभवभूषण शुक्ल, संतोष पाण्डेय, देवी प्रसाद मिश्र, संतोष द्विवेदी, कालिका प्रसाद पाण्डेय, उदयशंकर दुबे, शत्रुध्न शुक्ल, आचार्य राजेश मिश्र, दुर्गा प्रसाद पाण्डेय, ओमप्रकाश पाण्डेय, डा. आरएस त्रिपाठी, डा. नीलम ओझा ने भी स्व. रामअंजोर मिश्र के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
Post a Comment
Blogger Facebook