Ads (728x90)

 

प्रतापगढ़ / हिन्दुस्तान की आवाज / मोहम्मद मुकीम शेख

सीडब्ल्यूसी मेंबर ने नई दिल्ली में बसपा सुप्रीमो से मुलाकात कर रामरती को दी श्रद्धांजलि

लालगंज-प्रतापगढ़। केन्द्रीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं यूपी आउटरीच एंड कोआर्डिनेशन कमेटी के प्रभारी प्रमोद तिवारी ने बसपा सुप्रीमों मायावती की मां रामरती के निधन पर नई दिल्ली में सुश्री मायावती से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की है। प्रमोद तिवारी ने नई दिल्ली के तीन त्यागराज मार्ग पहुंचकर बसपा सुप्रीमों मायावती से मिलकर स्वयं तथा रामपुर खास की विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से उन्हें मां के निधन पर अपनी संवेदना प्रकट की। सुश्री मायावती से उनकी मां के निधन पर संवेदना जताने पहुंचे प्रमोद तिवारी से मुलाकात के दौरान सुश्री मायावती अपनी मां के द्वारा प्रमोद तिवारी के प्रति पुत्रवत स्नेह के संस्मरणों को साझा कर भावुक हो उठीं। वहीं प्रमोद तिवारी ने भी सुश्री मायावती की मां रामरती के सादगी भरे जीवन एवं ममतामयी व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें उदारता एवं विनम्रता की प्रतिमूर्ति ठहराया। सोमवार को यह जानकारी देते हुए यहां प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने बताया कि श्री तिवारी प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मां के निधन का समाचार मिलने के बाद नई दिल्ली के दौरे के तहत सुश्री मायावती से मिलकर दिवंगत रामरती जी के साथ ममत्व भरे कई अविस्मरणीय क्षणों को याद करते हुए उनकी स्मृति को नमन किया है।

Post a Comment

Blogger