प्रतापगढ़ | हिन्दुस्तान की आवाज | मोहम्मद मुकीम शेख
विधायक मोना ने ग्रामीणों को सौपी करोड़ो की सड़क सौगात, विकास का सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र बनाने का भी विधायक ने जताया संकल्प
लालगंज, प्रतापगढ़। क्षेत्रीय विधायक एवं कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना ने सीडब्ल्यूसी मेंबर प्रमोद तिवारी के साथ अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों को एक बडी हाइवे सडक परियोजना की सौगात सौपी। शनिवार को विधायक मोना ने प्रमोद तिवारी की मौजूदगी मे उदयपुर से रेहुआलालगंज बाया खानीपुर मार्ग के चौडीकरण एवम् सुदृढ़ीकरण के तहत छः करोड पंाच लाख की लागत से नवनिर्मित लगभग पौने छः किलोमीटर सड़क परियोजना का लोकार्पण किया। विधायक मोना के द्वारा उत्तर प्रदेश व्यापार विकास निधि से निर्मित इस नये हाइवे से अब लोगों को पडोसी जिले रायबरेली व अमेठी के लिए भी आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सकी है। वही खानीपुर मे आयोजित एक बडी जनसभा को बतौर मुख्यअतिथि संबोधित करते हुए केन्द्रीय कांग्रेस वर्किग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुर खास मे क्षेत्रीय विधायक मोना के जारी विकास मिशन से सदैव लोगों के चेहरे पर तरक्की की सुनहली मुस्कान खिलती दिखेगी। श्री तिवारी ने जनसभा मे भारी जनसैलाब के बीच इस बात की भी तकलीफ बयां की कि मौजूदा सरकार ने उनके विकास के मूल एजेण्डे के तहत अमेठी, ऊंचाहार रेल परियोजना तथा मंगापुर उदयपुर ब्लाक के निर्माण को रोक कर क्षेत्रीय विकास की आत्मनिर्भरता रोकने का जनविरोधी प्रयास किया है। हालांकि प्रमोद तिवारी ने कहा कि रामपुरखास के विकास के मिशन को जनता के सहयोग से कभी भी रोकने का प्रयास करने वाली ताकतें यहां पनाह नही पा सकती। उन्होने कहा कि रामपुर खास को सर्वश्रेष्ठ क्षेत्र बनाये रखने के लिए वह विधायक मोना के पूर्ण समर्पित मिशन को ताकतवर बनाये रखेंगे। जनसभा की अध्यक्षता करते हुए क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने कहा कि रामपुर खास विकास तथा आत्मसम्मान के क्षेत्र मे सदैव आत्मनिर्भर रहा है। उन्होनें कहा कि शीघ्र ही वह खानीपुर की जनता को शुद्ध पेयजल की भी बड़ी सुविधा मुहैया करायेगीं। विधायक मोना ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए क्षेत्र मे उच्च शिक्षा के ढांचे को मजबूती प्रदान करते हुए युवाओं के लिए रामपुर खास मे मजबूत भविष्य सौपने का भी यह योजनाबद्ध विकास तेजी से जारी रहेगा। विधायक मोना ने हाइवे के साथ अन्य कई जुडे मार्गो तथा चिकित्सा एवं विद्युतीकरण से आदि जुडी पूर्ण हो चुकी वृहद विकास परियोजनाओं पर भी प्रकाश डाला। जनसभा की अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू व संचालन डा. वीरेन्द्र सिंह ने किया। प्रधान राजेश सिंह तथा पूर्व उपप्रमुख सूर्यभान सिंह एवं जिला पंचायत सदस्य लल्लन सिंह ने सभा का संयोजन किया। खानीपुर मे प्रमोद तिवारी व विधायक मोना पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह के संयोजन मे आयोजित निजी समारोह मे भी शामिल हुये। इसके पूर्व प्रमोद तिवारी तथा विधायक मोना ने लालगंज क्षेत्र के वर्मा नगर स्थित यमुना प्रसाद यादव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे शैक्षणिक परिवेश पर छात्र छात्राओं से संवाद स्थापित किया। यहां संवाद का संयोजन प्रबंधक यमुना प्रसाद यादव व साहित्यकार लवलेश यदुवंशी ने किया। इसके बाद प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना ने लालगंज घुइसरनाथ रोड के महिमापुर मे यूनिवर्सल किसान सेवा केंद्र की भी लोगों को सौगात सौपी। कार्यक्रम का संयोजन आसिफ अली तथा मो. दानिश ने किया। सांगीपुर के कटरा बूबूपुर मे प्रमोद तिवारी व विधायक मोना पार्टी कार्यकर्ता धर्मेन्द्र सिंह गुडडू के आवास पर भी पहुंचे और यहां आयोजित मांगलिक कार्यक्रम की परिजनों से मुलाकात कर शुभकामनाएं सौपी। इस मौके पर लालगंज प्रमुख इं. अमित प्रताप सिंह, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, ददन सिंह, रिंकू सिंह परिहार, रामबोध शुक्ल, भगवती प्रसाद तिवारी, आशीष उपाध्याय, जयसिंह गहलोत, मुन्ना सिंह परिहार, अशोक सिंह, राजू मिश्र, त्रिभु तिवारी, अंशुमान तिवारी, ओम पाण्डेय, उधम सिंह, आलोक सिंह, सुधाकर पाण्डेय, छोटेलाल सरोज आदि रहे।
विधायक बेटी ने पिता प्रमोद को खिलाई रोटी, गदगद प्रमोद ने बेटी को दिया शगुन..
इनसेट
लालगंज, प्रतापगढ़। शनिवार को रामपुरखास के एक दिवसीय दौरे पर आयी कांग्रेस विधानमण्डल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तथा पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी खानीपुर मे जनसभा के बाद लोगों की समस्याओं से रूबरू हो रहे थे। इसी बीच जनसभा मे आयी महिलाओं के समूह ने विधायक मोना कोे गांव के अंदर बुला लिया। विधायक मोना नन्हें सिंह के घर के सामने पहुंची तो घर मे दोपहर का खाना बन रहा था। नन्हें सिंह के परिवार की महिलाओं को खाना बनाते देख अचानक विधायक मोना ने रसोई की कमान खुंद संभालते हुए रोटियां तैयार करने लगी। तब तक प्रमोद तिवारी भी वहां उत्सुकता बस पहुंच गये। विधायक बेटी के हाथों बनीं रोटी सब्जी प्रमोद तिवारी ने भी चखा। तब तक वहां मौजूद लोगों खास कर महिलाओं ने प्रमोद तिवारी से बिटिया की रोटी की तारीफ सुन शगुन देने को कहा। मुस्कुराते प्रमोद तिवारी ने विधायक बेटी को ग्यारह हजार रूपये शगुन भेंट किये। गांव मे महिलाएं ढोलक की थाप पर मांगलिक गीतों से भी विधायक मोना की आगवानी करती दिखी। वहीं प्रमोद व मोना के एक दिवसीय दौरे मे सांगीपुर, कटरा बूबूपुर व रेहुआ लालगंज मे भी बड़ी संख्या मे लोगों को फूल मालाओं के साथ दोनों नेताओं का स्वागत करते देखा गया।
Post a Comment
Blogger Facebook