Ads (728x90)


मोहम्मद मुकीम शेख | हिन्दुस्तान की आवाज | नई मुंबई

नवी मुंबई में कामोड़े ct  मैराथन (मैराथन दौड़ 2021) का आयोजन किया गया. इसमें देश भर के सैकड़ों नामी धावकों ने हिस्सा लिया. 10 किलोमीटर लंबी मैराथन में मुंबई घाटकोपर के निवासी अलताफ फजल सैयद ने 10  किलोमीटर की मैराथन को मात्र 57 मिनट 30 सेकंड में पूरी कर मैडल प्राफ्त किया। जिससे अलताफ फजल सैयद के साथियों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्हें राजेश धाकड़ , विट्ठल काम्बले, अरुणा ताई,  सहित अनेक सामाजिक लोगो ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी ।


Post a Comment

Blogger