Ads (728x90)


माता वैष्णव देवी के परम भक्त देवनार निवासी गौतम चौहान ने अपने आवास पर 21वें साल में दुर्गा माता की सुन्दर और आकर्षक मुर्ति स्थापित कर पुरे 9 दिनों तक दोनों समय उनकी 

आरती और विधि विधान से पूजा किया।दशहरा पर शाम को पंडित जितेन्द्र मिश्र ने गौतम चौहान और उनकी धर्म पत्नी शिला देवी चौहान को यजमान बनाकर माता रानी की विदाई से पूर्व हवन और पूजा संपन्न कराया। पूजा के समापन पर माता की आरती में कई भक्ति गीत प्रस्तुत कर माता रानी के सैकड़ों भक्तों को भक्ति रस का स्वाद चखाया।

श्यामसुन्दर चौहान,रूबी श्यमसुन्दर चौहान,भाग्यलक्ष्मी चौहान,विराज और स्वराज ने भी माता रानी की पूजा तथा हवन किया।

इस अवसर पर धनराज गोटवाल,रामानुज सिंह,विद्या देवी सिंह,महेश चौहान,किशान्ति चौहान,पूजा चौहान,फुलवंती गुप्ता के अलावा देवी माता के सैकड़ों भक्तों ने भंडारा का देर रात तक महा प्रसाद ग्रहण किया।  

मीडिया से बातचीत में गौतम चौहान ने कहा कि मेरा सब काम रानी माता वैष्णव देवी की कृपा से ही होता है।मेरी माता जी की पूजा अर्चना से पुरे साल भर हमारे परिवार में सुख और शान्ति बनी रहती है।

फोटो  कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger