Ads (728x90)

मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुंबई के जाने माने भवन निर्माता कृष्ण मिलन शुक्ला ने नरीमन पाइंट अपने कार्यालय में भोजपुरी अभिनेता गायक धर्मेन्द्र खरवार का नवरात्र देवी भक्ति गीत मैया की  नाम का माला का मोबाइल से लोकार्पण किया। 


इस मौके पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धर्मेन्द्र की आवाज देश के चर्चित भजन गायक स्व नरेंद्र चंचल से मिलती जुलती है।यह बात केवल हम ही नहीं कह रहे हैं। बल्कि मुझसे पहले यह बात भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा भी कह चुके हैं।धर्मेन्द्र की मधुर आवाज़ और उनके साथी कलाकारों के मनमोहक नृत्य से सराबोर विडियो को बार बार देखने को जी चाहता है।

उल्लेखनीय बात है कि मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार,निर्माता निर्देशक कपिलदेव खरवार ने इस गीत को लिखकर संगीत से सजाया है।

इस विडियो को देखने के लिए kapil geet  kushinagar Youtube channel का प्रयोग  करें।

फोटो  कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger