Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

मुंबई कांग्रेस के उपाध्यक्ष और मुंबई कांग्रेस डॉक्टर सेल अध्यक्ष डॉ दिनेश हेगडे को श्रीकृष्ण को--आप क्रेडिट सोसायटी लिमिटेड मुंबई एन जी आचार्य मार्ग पटेल चेंबर्स चेंबूर में उद्घाटन पर अध्यक्ष प्रताप जयसिंह पालांडे ने शाल श्रीफल और गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया।और डॉ दिनेश हेगडे ने संचालक मंडल को अपनी तरफ से शुभकामनाएं दी।


इस मौके पर दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव शंकर खड़तरे,ज्ञानेश्वर खडतरे भी उपस्थित थे।विशाल कोली ने फीता काट कर क्रेडिट सोसायटी का उद्घाटन किया।


डॉ सुजाता हेगडे,डॉ भानुप्रताप तिवारी,डॉ विनोद बरई, डॉ संजय मोकल, डॉ वाय ए सिद्दीकी,सिस्टर जाहिदा शेख,विद्या ओवाल,संगीता रसाल,सोनम चौटाला, तेजस्वनी बरडे,मोनिका लोखंडे,वार्ड ब्वॉय अमोल रास्ते,दीपक यादव,साईकृपा मेडिकल जगदीश प्रजापति आदि ने डॉ दिनेश हेगडे को अपनी तरफ से हार्दिक बधाई दी।

फोटो--कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger