Ads (728x90)

 


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

गत दिनों महाविकस आघाड़ी सरकार के महिला एवं बालकल्याण विभाग की तरफ से संचालित योजना राष्ट्रीय पोषण माह का उद्घाटन मुंबई कांग्रेस स्वयं रोजगार सेल के महासचिव डॉ सत्तार खान ने फीता काटकर किया।महाराष्ट्र शासन में एकात्मिक महिला बाल विकास प्रकल्प विभाग की मंत्री यशोमती ठाकुर के निर्देश पर मुंबई और सम्पूर्ण महाराष्ट्र में इस योजना को कार्यान्वित किया जा रहा है।इसी के अंतर्गत गोवंडी के गायकवाड़ नगर में आंगनवाड़ी सेविकाएं और मदतनीस बच्चों के पालक और सैकड़ों स्थानिक गणमान्य नागरिकों की उपस्थिती में डॉ सत्तार खान के हाथों इस उपक्रम का उद्घाटन सम्पन्न हुआ।


इस अवसर पर इस विभाग से संबंधित कई महिलाओं और अन्य लोगों को संबोधित करते हुए चेंबूर और मानखूर्द शिवाजी नगर परिसर के जाने माने वरिष्ठ समाज सेवक डॉ खान ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार के इस योजना को पूरे महाराष्ट्र में चलाया जा रहा है।लेकिन यह उपक्रम गोवंडी परिसर में काफी तेजी से चल रहा है।गोवंडी प्रकल्प की आंगनवाड़ी सेविका लक्ष्मी जोशी के नेतृत्व में गायकवाड़ नगर की सेविकाएं और मदतनीस राशन और अन्य खाद्य पदार्थों का वितरण का काम प्रकल्प अधिकारी और मुख्य सेविका के निर्देश पर समय समय किया जाता है।6साल से काम उम्र के बालक और बालिकाओं का वजन,ऊंचाई का माप लिया जाता है।इसके अलावा बच्चों को पोष्टिक आहार और अन्य खानेपीने की चीजों का वितरण किया जाता है।


इस अवसर पर समाजसेवक वसंत कुम्भार,जमीर तंबोली सहित स्थानिक कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

सभी सेविकाओं ने अपनी जिम्मेदारी का ईमानदारी से पालन बच्चों को उचित सहयोग करने और प्रकल्प को यशस्वी बनाने का शपथ भी लिया।


कार्यक्रम के समापन पर लक्ष्मी जोशी ने सभी महिलाओं के साथ एकात्मिक महिला बाल विकास की तरफ से प्रमुख अतिथि डॉ सत्तार खान को सामूहिक रूप से गुलाब पुष्प देकर उनका सम्मान करते हुए बच्चों के पालकों का दिल से आभार व्यक्त किया।

फोटो--कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger