Ads (728x90)

 


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

छत्रपति शिवाजी सेवा मंडल की तरफ से चेंबूर घाटला में 40 वें वर्ष में गणपति उत्सव कोरोना के नियमों का पालन करते हुए मनाया जा रहा है।आज से 40 साल पूर्व स्व वसंत गावड़े,नारायन राउत और शिवाजी शिंदे ने इस मंडल की स्थापना किया था। तभी से आज तक मंडल की तरफ से हर वर्ष गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना विधि विधान से होती है। मंडल अध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र राजू नगराले से बातचीत में जानकारी मिली की आगामी 19 सितम्बर को गणपति विसर्जन पर बड़े पैमाने पर रक्तदान शिविर का आयोजन मंडल की तरफ से किया जा रहा है।मूर्ति की सजावट प्रकाश कडू ने किया है।कोषाध्यक्ष अजिंक्य काले उपाध्यक्ष जितेंद्र घोगे मंडल के सम्मानित सदस्यों में प्रथमेश कापसे,सुभम अवघड़े,आकाश गुजर,प्रतीक उगड़े,प्रतीक खंडागले,सुजल खंडागले,संदीप खापरे,संदीप भिलारे,वैभव कदम,सागर कापसे,सुधीर कापसे,करन आयवडे,अभिषेक भोंसले,सिद्धेश भुवड़, प्रसाद गेजगे,आर्यन जाधव,प्रेम बंडगर,गणेश तांबे,अंकुश शिंदे,प्रदीप गेजगे,अभय जंगम,मनीष कराटे,सार्थक आयवडे,महेंद्र गुजर,प्रमोद केंजडे,प्रमोद उमापे,संतोष शिंदे,दिलीप काले,दिनकर जाबीर,हेमंत झाला,दिनेश यादव,राजू माने,नितिन गवली,अनिकेत पवार,निरंजन आयवडे,जीवन झेंडे,जगदीश जाधव,सागर निकालजे,वामन करकाटे,धनाजी भगत,विजय भोइते,गणेश मिरगले,प्रवीण पाखरे,योगेंद्र मूली,भागवत सालुंके,विनायक नरले डीवाई एसपी कल्याण ग्रामीण,प्रमोद बोट,बाबासाहेब आवड़े,मनीष नागराले का नाम प्रमुख रूप से शामिल है।

फोटो  कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger