Ads (728x90)

 


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

इस साल कोरोना के कारण गणपति उत्सव बहुत ही सावधानी पूर्वक मनाया जाएगा।क्यों कि अभी कोरोना का साया हमारे ऊपर मंडरा रहा है।सेवादल का कोई भी सैनिक गणपति बप्पा की मूर्ति लेकर विसर्जन तलब में नही उतरेगा


उपरोक्त बातें मुंबई कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सतीश मनचंदा ने मुंबई कांग्रेस जनसंपर्क कार्यालय के मुरली देवड़ा सभागृह में सेवादल के तीन जिलों के प्रमुख पदाधिकारिओं को संबोधित करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि हमारे तीनो जिलों में गणपति विसर्जन स्थल पर सेवादल का बैनर गणेश भक्ति के स्वागत में लगाया जाएगा।गणपति विसर्जन के दिन स्टाल लगाकर बच्चों को चाय और बिस्कुट,और पानी,छोले पाव तथा वडा पाव दिया जाएगा। मैं अपने वरिष्ठ नेताओं को लेकर सेवादल के सभी स्टालों पर निरीक्षण करने के लिए जाऊंगा।सभी सेवादल के पदाधिकारी को सेवादल के परिधान में ही कार्यक्रम में शामिल होना है।कार्यक्रम की कुछ तस्वीरें मुझे दिल्ली में सेवादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजी देसाई को भेजने के लिए तत्काल चाहिए आप सभी इस बात पर पूरा ध्यान देना।

उत्तर पश्चिम जिला की जिम्मेदारी धनंजय तिवारी,अरुण स्वर्णा,जटाशंकर तिवारी,बजरंगी यादव,अरुण सोनी,जानकी नयर,विजया सालवी और उत्तर मध्य मुंबई जिला राजेश मेवाती,सरफराज सैयद,विनोद गुप्ता,जकीउल्लाह कुरेशी,जाहिदा खान और उत्तर मुंबई की जिम्मेदारी सतिश मनचंदा,के बि सिंह,दिनेश कुशवाहा,बम बम चौधरी,भागवत गुप्ता,नसरीन खान, सिरीन बानो को जिम्मेदारी दी गई है।

सभा आरंभ से पूर्व वंदे मातरम और समापन पर राष्ट्र गीत हुआ।

फोटो--कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger