मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्याध्यक्ष और पूर्व समाज कल्याण मंत्री चंद्रकांत हंडोरे ने अजीज बाग शहाजी नगर आर सी एफ में वेणुवन बुद्ध विहार का नूतनी करण कार्य का नारियल तोड़ कर भूमि पूजन किया।
इस अवसर पर चंद्रकांत हंडोरे ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को माईक पर संबोधित करते हुए कहा कि विरोध करने का एक सीमा होता है।राजनीत में कई बार ऐसा भी होता है जब स्वार्थ के कारण अलग होना पड़ता है।व्यक्तिगत सम्बंध पर राजनीत हावी नहीं होना चाहिए।कल रामदास आठवले ने अस्पताल में मोबाईल फोन पर मेरा हाल पूछा।हमने प्रकाश आंबेडकर को फोन कर उनका हाल जाना।मैं बधाई देता हूं आज राजेंद्र महुलकर को जिन्होंने बिना किसी पद के बुद्ध विहार का काया कल्प करने जा रहे हैं।हमने अपने मंत्रीकाल में संपूर्ण महाराष्ट्र में बुद्ध विहार का निर्माण कराया था।19 हजार एकड़ जमीन भूमि हीन लोगों को मुफ्त देने का काम किया है।15 हजार चर्मकार
लोगों को उनकी रोजी रोटी के लिए जगह जगह स्टॉल बनवाकर दिया हूं।आदमी अपनी गलती को सुधार कर लिया तो जीवन में तरक्की कर लेगा।माहुलकर अधिक पैसे वाले आदमी नही है लेकिन इनको यहां के लोगो ने दो बार अपना नगर सेवक चुना।इसलिए अपनी जिम्मेदारी समझ कर अपना काम कर रहे हैं।
राजेंद्र माहुलकर ने कहा कि एकबार गलती हो गई अब आगे से नहीं होगी।हम चंद्रकात हंडोरे के मार्गदर्शन में ईमानदारी से काम करेगें।चेंबूर विधान सभा में कांग्रेस के सभी उम्मीदवार नगर बनेंगे।
इस अवसर पर कैलाश अरावडे,एन के कांबले,लक्ष्मण कोठारी,नवीन कुमार सिलवंत,मुरली पिल्लई,सुनील ढाका,ठाकुर विजय सिंह,सैयद जाफर,लक्ष्मण कालखेर,राजेंद्र राजू नगराले,नागेश जावड़े,सैयद रजिया,सुरेश शर्मा,उषा कांबले,किरण आल्ते,विजय निकालजे,रामभाऊ ससाने,बाला साहेiब बनसोडे,अशोक जाधव,रमेश भोक्से,दिनेश गायकवाड़ के अलावा कई कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे
कार्यक्रम के आरंभ में चंद्रकांत हंडोरे और राजेंद्र माहुलकर ने डॉ बाबा साहेब आंबेडकर और छत्रपति शिवाजी महाराज की तस्वीर को माल्यार्पण किया।
फोटो--कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook