Ads (728x90)


मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख 

कोई भूखा नहीं मरेगा।इसलिए कि महाराष्ट्र प्रदेश की महाविकास आघाड़ी सरकार ने महाराष्ट्र शासन द्वारा सम्पूर्ण मुंबई में मुफ्त शिवभोजन का उपक्रम चला दिया है।


 उपरोक्त बातें चेंबूर के पी एल लोखंडे मार्ग स्थित महात्मा ज्योतिबा फूले नगर में शिवभोजन योजना का विधिवत पूजा करने के बाद फीता काट कर उद्घाटन करते हुए स्थानिक वार्ड क्रमांक 150 की कार्यसम्रट नगर सेविका संगीता हंडोरे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा।श्रीमती हंडोरे ने आगे यह भी कहा कि आज मुंबई में काफी संख्या में लोग कोरोना के कारण बेरोजगार हो गए हैं।बहुतों के पास खुद अपनी रोजी रोटी कमाने का जरिया ही समाप्त हो गया है।जिसको भी खाने पीने की तकलीफ हो वह शिवभोजन केंद्र पर जाकर मुफ्त खाना खा सकता है।सरकार के इस उपक्रम के चलते मुंबई में कोई भी बेरोजगार आदमी खाने के बगैर नहीं मर सकेगा।

इस अवसर पर एन के कांबले,कैलाश अरावडे,शशिकांत बनसोडे, एम टी डेविड,लक्ष्मण कोठारी,मुरली पिल्लई,ठाकुर विजय सिंह,बिट्टू राणा,किरण गायकवाड़,रोहित तिवारी,बापू थोरात,बाल्मिकी कांबले,सुरेश शर्मा,नवीन कुमार सिलवंत,लक्ष्मण कालखेर,सांभाजी लोखंडे,राजेंद्र राजू नगराले,गणेश म्हात्रे,रामलाल मिश्र,जगदीप कांबले,धर्मवीर सिंह परमार,दिनेश सिंह,इंदर पुनमिया,अंकुश डोंगरे,शरणपाल गोयल,सुनील ढाका,शोभा मिशाल,संघमित्रा घाड़गे,पूर्वी पटेल,किरणआलटे,सुमन कांबले, डॉ सुष्मिता वटकर,वैशाली दुपट्टे,कल्पना सालवे,प्रज्योति हंडोरे के अलावा कांग्रेस के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

फोटो--कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger