मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
देश से अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है।
तीसरी लहर के अंदेशा से सरकार चिंतित और आवाम भयभीत है।सरकार की तरफ से देश के वैज्ञानिक और चिकित्सक लोगों से कोरोना के नियमों का कड़ाई से पालन करने की बार बार अपील करते हुए समाचार पत्र और टीवी चैनल पर दिखाई दे रहे हैं।
कोरोना की महामारी से बचने के लिए लोगों को मास्क लगाने पर काफी जोर दिया जा रहा है।
इसी परिपेक्ष्य में श्री कृष्ण जन्म अष्टमी के पावन पर्व पर मुंबई के उपनगर गोवंडी निवासी मास्टर गीत उम्र 1साल 4 माह ने बाल कृष्ण के परिधान में मास्क लगाकर मुंबईकरों को कोरोना जागरूकता संदेश दिया है।
गौर तलब बात यह है कि मास्टर गीत के पिता भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता गायक धर्मेन्द्र खरवार ने अपने गीत और नृत्य के माध्यम से देशवासियों को कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी से बचने हेतु संदेश दिया है।
फोटो--कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook