मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज । कपिलदेव खरवार
देख तेरे संसार की हालत क्या हो गई भगवान कितना बदल गया इंसान।
कवि और गीतकार प्रदीप का लिखा यह कालजई रचना आज पूरी तरह से चरितार्थ हो रहा है। जब गीतकार संसार को रचने वाले से शिकायत भरे लहजे में कहता है।हे प्रभु तुम देखो कि तुम्हारी ही बनाई हुई दुनिया और दुनिया के लोग कितने बदल गए हैं।जबकि धरती और आसमान,चांद और सूरज नहीं बदल सके।आखिर इनको भी तो तुमने ही बनाया है।
आज बदले जमाने के बदले हुए तरुण पीढ़ी के जवानों की बदली हुई मानसिकता के कारण देश में हर दिन कहीं न कहीं मासूम बच्चियों के साथ बलात्कार और फिर बड़ी निर्दयता पूर्वक उनकी हत्या की दिल दहला देने वाली खबर रोज के अखबारों में पढ़ने के लिए मिल ही जाती है।एक तरफ हम इतने ऊपर पहुंच गए हैं कि अब चांद पर घर बनाने का सपना साकार होते नजर आ रहा है।तो दूसरी तरफ हमारी इंसानियत और आपसी भाईचारे के मामले में हम काफी हद तक नीचे गिर गए हैं।देश की बेगुनाह बच्चियों के साथ हो रही दरिंदगी इसका जीता जागता उदाहरण है।तैतीस करोड़ देवी देवताओं वाले देश में मासूम बच्चियों और महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना का घटित होना हिन्दुस्तान के लिए बेहद दुर्भग्यपूर्ण बात है।इस देश की सीता माता और सती सावित्री की पूजा देश विदेश में होती है।धन की देवी लक्ष्मी ज्ञान सरस्वती और दुर्गा माता की पूजा शक्ति का प्रतीक के रूप में होती है।इसके बावजूद देश में आए दिन बलात्कार की घटनाएं हो रही है।
आज का युवा वर्ग बहुत हद तक इसका जिम्मेदार है।इसके दोषियों को आजीवन कारावास और फांसी की सजा दी जाती है।फिर भी ऐसी घटना पर रोक नहीं लग रही है।इसके लिए हमको उनकी मानसिकता को बदली होगा।उनको शिक्षा के शुरुआती दिनों में ही ऐसी शिक्षा मिले ताकि बड़े होने पर भी उनके विचार मानसिकता सही दिशा में काम करे।बच्चों के माता पिता को चाहिए कि उनके भीतर अच्छे संस्कार पैदा करे।स्कूल में तो शिक्षक क्षात्रों को किताबी ज्ञान देता है।लेकिन बच्चे को अच्छे संस्कार घर में उसके माता और पिता से ही मिलता है।इस तरह हम ऐसी घटना पर रोक लगा सकते हैं।
उल्लेखनीय बात है कि अभी हाल ही में गोरखपुर डीडीयू यूनिवर्सिटी और दिल्ली कैंट के समीप नांगल गांव में एक 9 वर्षीय दलित लड़की का बलात्कार और उसकी निर्दयता पूर्वक हत्या कर उसका शव जलाने के विरोध में गायक कलाकार रामरती मनन धुरी खरवार चौक समउर बाजार में मोमबत्ती रैली निकाली गई।और रैली में शामिल लोगों ने सरकार से इस घटना के जिम्मेदार लोगों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग किया।इस मौके पर पूर्व ग्रामप्रधान गोपाल बिंदेश्वरीलाल गुप्ता,बसपा नेता सुनील भारती,डॉ पारसनाथ भारती,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रिंस कुमार खरवार,हरेश निगम,करण आर्य,डॉ पारसनाथ शर्मा वैद्यजी,अशोक यादव,योगेश भारती,दीपक कुमार,एडवोकेट चंद्रशेखर आर्य,सुदामा प्रसाद,जिला जीतन यादव,मोहन प्रसाद,मुकुल कुमार गौतम,विशाल गौतम, अशोक भारती,नाटक कलाकार रामप्रीत भारती के अलावा स्थानिक सैकड़ों गणमान्य व्यापारी और बुद्धिजीवी नागरिक रैली में शामिल थे।
रैली के समापन पर 2 मिनट का मौन रखकर मृतात्मा की शांति के लिए सामूहिक रूप से प्रार्थना की गई।और कार्यक्रम के आयोजक युवा साथी विधान सभा तमकुहीराज की तरफ से सामाजिक कार्यकर्ता श्रवण कुमार गौतम ने रैली में शामिल सभी लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया।
इस खबर की जानकारी कुशीनगर जिले के समउर बाजार से समाज सेवक सत्यप्रकाश खरवार ने दी है।
प्रस्तुति--कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook