Ads (728x90)


 स्वर सम्राट पद्मश्री मोहम्मद रफ़ी की 42 वीं पुण्यतिथि पर बाल कलाकार मास्टर गीत ने मुंबई के उपनगर संताक्रुज कब्रस्तान में उनकी और अभिनय सम्राट दिलीप कुमार की कब्र पर गुलाब पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम का आयोजन कपिल कला केंद्र की तरफ से किया गया था।कला केंद्र पिछले 35 सालों से सरकार से मोहम्मद रफ़ी के लिए भारत रत्न का खिताब मांग रहा है।

फोटो--कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger