मुंबई । हिंदुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ की पावन स्मृति में परेल के आनंद बुद्ध विहार में खीर का वितरण किया गया।
तथागत भगवान गौतम बुद्ध की 2565 वीं जयंती बुद्ध पूर्णिमा पर मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस के पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ की पावन स्मृति में एकनाथ गायकवाड़ फाउंडेशन की तरफ से सैकड़ों लोगों को खीर खिलाया गया ।
कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि मुंबई कांग्रेस के महासचिव तुषार गायकवाड़ ने भगवान गौतम बुद्ध की प्रतिम पर पुष्प अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर उनकी पावन स्मृति का अभिवादन किया । उन्होंने डॉ बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प हार अर्पित कर उनकी स्मृति को नमन किया । इसके बाद उन्होंने खीर का वितरण किया ।
इस अवसर पर भदंत लंकारत्न थेरो,महेंद्र मुंगेकर,महेंद्र सालवे,सुरेश काले, प्रसन्ना
रणदिवे,जयवंत लोखंडे, मोहन कांबले,जालिन्दर कांबले के अलावा कांग्रेस के नेता और फाउंडेशन के कई कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
फोटो --कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook