मुंबई मंत्रालय विधिमंडल और वर्ताहार संघ के कार्यकारिणी सदस्य व दैनिक अंग्रेजी अखबार द एशियन एज के वरिष्ठ पत्रकार सोनू श्रीवास्तव के पिता सुरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव का 60 वर्ष की लंबी आयु में आकस्मिक निधन हो गया । उनको परिजनों ने 28 अप्रैल को आजमगढ़ में राजकीय मेडिकल कालेज एवंम सुपर फैमिली हॉस्पिटल चक्रपानपुर में इलाज के लिए दाखिल कराया था । इलाज के दौरान 29 अप्रैल की शाम 7 बजकर 55 मिनट पर हृदय गति रुक जाने के कारण उनका आकस्मिक निधन हो गया । 30 अप्रैल को उनकी अंत्यष्ठी कर दी गई ।
उनके छोटे पुत्र मोनू श्रीवास्तव ने उनकी चिता को मुखाग्नि दी और उनका पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया । उनकी अंतिम यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल थे । वे अपने पीछे पत्नी श्रीमती उषा श्रीवास्तव के अलावा बेटे और बेटियों का भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं ।
मुंबई हिंदी पत्रकार संघ के अध्यक्ष आदित्य दुबे , उपनगर पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद श्रीवास्तव , हिंदुस्तान की आवाज़ के प्रधान संपादक मोहम्मद मुकीम शेख , सेन न्यूज के राज पांडेय , निडर सम्राट दीपक आढ़ाव , समाचार यात्रा राकेश चंद्रा , प्रभावशाली न्यूज इस्टीवेंसन जॉन वरिष्ठ पत्रकार कपिलदेव खरवार , जीवन तांबे , एस एन सिंह ,दिनेश सिंह , अभय मिश्रा , मुफीद खान , राहुल तिवारी , हरिश्चंद्र पाठक , अशोक तिवारी , गिरीश यादव के अलावा पत्रकार जगत के तमाम गणमान्य लोगों ने सुरेंद्र प्रताप श्रीवास्तव के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक जताया और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी ।
प्रस्तुति --कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook