Ads (728x90)

रमजान महिना बड़ा ही रहमतों और बरकतों वाला महीना है इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग सुबह 5 बजे के पहले सेहरी खाकर दिन भर रोजा रखते है और मगरिब के समय यानी कि शाम 7 बजे के बाद रोजा इफ्तार करते है। विक्रोली पार्क साईट की 5 साल की नन्ही रोजादार अफ़ीफ़ा नोफिल खान ने पहला रोजा रखा और अपने परिवार के साथ रोजा इफ्तार किया अल्लाह इस नन्ही रोजादार को हर बला हर बीमारी से बचाये और अच्छी तालीम हासिल कर अपने परिवार और देश का नाम रोशन करे हिन्दुस्तान की आवाज परिवार की तरफ से नन्ही रोजादार अफ़ीफ़ा नोफिल खान को मुबारकबाद।

Post a Comment

Blogger