Ads (728x90)


मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक भाई जगताप के कोरोना के महामारी से लड़ने के लिए 10 हजार यूनिट रक्त एकत्र करने के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी कार्याध्यक्ष लक्ष्मण कोठारी ने चेंबूर केंप इंदिरा नगर के झूलेलाल मंदिर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया ।

     महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कार्याध्यक्ष मुंबई कांग्रेस के प्रभारी व पूर्व समाज कल्याण विभाग मंत्री चंद्रकांत हंडोरे ने फीता काट कर शिविर का उद्घाटन करते हुए मीडिया से बातचीत में कहा कि , कोरोना जैसी बीमारी में बीमार लोगों के लिए रक्त की जरूरत को देखते हुए मुंबई कांग्रेस के अध्यक्ष भाई जगताप के घोषणा के आधार पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है । लक्ष्मण कोठारी और उनके सभी साथियों को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं । श्री हंडोरे ने रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र और आकर्षक गिफ्ट देकर उनका सम्मान किया । उन्होंने शिविर के उद्घाटन से पूर्व डॉ बाबासाहेब आंबेडकर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व एकनाथ गायकवाड़ की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया ।

मुंबई कांग्रेस के कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा ने

रक्तदान शिविर स्थल पर पहुंचकर लक्ष्मण कोठारी और उनके सभी सहयोगियों की सराहना करते हुए कहा कि , इस भयंकर बीमारी में भी कांग्रेस के बहादुर सिपाही अपनी जान को जोखिम में डालकर रक्तदान शिविर आयोजित कर अपना रक्त दान कर रहे हैं और दूसरों से भी रक्त का दान ले रहे हैं । कांग्रेस देश और देश के लोगों के लिए काम करती है । 

लक्ष्मण कोठारी ने शिविर के समापन पर सायन हॉस्पिटल ब्लड बैंक इंचार्ज राहुल बलाल और उनके सभी साथियों को गुलदस्ता और प्रमाण पत्र देकर उनका सम्मान किया । खबर लिखे जाने तक 61लोग अपना रक्त दान कर चुके थे । 

इस मौके पर दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हुकमराज मेहता , वरिष्ठ कांग्रेस नेता गोविंद नायर , कैलाश आरावडे , एम टी डेविड , राजेश सिंह , एन के कांबले ,  किशन मिस्त्री , मुरली पिल्लई , सुनील इटोलिया , लक्ष्मण कालखेर , सुनील ढाका , संभाजी लोखंडे , गणेश म्हात्रे , सुरेश शर्मा , अश्वनी शर्मा , दामू कुरमे , पूर्वी पटेल , सुमन कांबले , लीना सुतार , वर्षा पारधे , सुनीता वाघमारे , परमिला सिंह , मन्नू लटके , पांडुराम , सुभाष वरक , रवि पाटिल , अरुण भाई , जगदीश चान आदि उपस्थित थे ।

लक्ष्मण कोठारी ने सभी अतिथियों , डॉक्टर्स और रक्त दान दाताओं का दिल से आभार व्यक्त किया ।

फोटो --कपिलदेव खरवार

Post a Comment

Blogger