मुंबई । हिंदुस्तान की आवाज । मोहम्मद मुकीम शेख
पुष्पा कोली [मामी] प्रभाग विभाग क्रमांक 181 की कार्य सम्राट नगर सेविका के प्रयास से महानगर पालिका उत्तर विभाग द्वारा मनपा विद्यालय कोरबा मिठागर वडाला [पूर्व] में मुफ्त कोरोना टीका लगाया जाने का सेंटर का उद्घाटन महापौर किशोरी पेडणेकर ने फीता काटकर किया । अनघा मंदार कोली ने उनकी आरती उतारकर टीका लगाया । वर्षा गायकवाड़ ने देश के पहले प्रधान मंत्री और महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित जवाहरलाल नेहरु की पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी । वर्षा गायकवाड़ ने माइक पर जवाहरलाल नेहरू का देश को दिए योगदान और नगर सेविका पुष्पा कोली [मामी] के कार्यों का भी उल्लेख किया ।
इस मौके पर महाराष्ट्र राज्य की महाविकास आघाड़ी सरकार में स्कूली शिक्षा विभाग मंत्री प्राध्यापिका वर्षा गायकवाड़ , सांसद राहुल शेवाले , मुंबई कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश कुमार यादव , विधायक कालीदास कोलंबकर , मनपा विरोधी पक्ष नेता रवि राजा , मुंबई कांग्रेस महासचिव तुषार गायकवाड़ , मुंबई कांग्रेस महासचिव संदीप शुक्ला दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हुकमराज मेहता , ब्लॉक अध्यक्ष जमील खान , सुभाष पिसाल , नवीन कुमार गायकवाड़ के अलावा कांग्रेस के तमाम नेता , कार्यकर्ता और मनपा के कई अधिकारी , टीकाकरण के लिए चिकित्सकों की पूरी टीम के लोग उपस्थित थे ।
उद्घाटन कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को शाल श्रीफल भेंटकर पुष्पा कोली ने उनका सम्मान किया ।
फोटो--कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook