मुंबई । हिन्दुस्तान की आवाज़ । मोहम्मद मुकीम शेख
देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न राजीव गांधी की 30 वीं शहादत दिवस पर दक्षिण मध्य मुंबई जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हुकमराज मेहता ने सायन धारावी के संत रोहिदास हाल में एक श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था ।
इस मौके पर मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष अशोक भाई जगताप कार्याध्यक्ष चरण सिंह सप्रा और स्कूली शिक्षा विभाग मंत्री वर्षा गायकवाड़ , मुंबई कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश कुमार यादव , मुंबई कांग्रेस उपाध्यक्ष मधु चव्हाण ने उनकी तस्वीर पर गुलाब पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।
मुंबई कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व सांसद एकनाथ गायकवाड़ और राज्य सभा सांसद राजीव सातव को भी जिले की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
कार्यक्रम में कचरू यादव , हाजी बब्बू खान , राजू गोडसे , राजन भोसले , वीरेंद्र उपाध्याय , नगर सेविका श्रीमती गंगा कुणाल माने , महेंद्र मुंगेकर , दीपक वाघ , लक्ष्मण कोठारी , एम टी डेविड , अनिल शर्मा , दीपक काले , सेल्वाराज स्वामी , श्रीमती सुरेखा पाटिल , श्रीमती रेणुका सोनावने , कल्पना साल्वे , निक्सन अंचन , अमित तांडेल , सतीश दुबे , सुभाष पिसाल , रवि कलस्तरी , नसीरुद्दीन मुन्ना खान , जक्की सैयद , मुन्नवर सैयद प्रधान , इंदर पुनमिया , धर्मेंद्र सिंह , गणेश म्हात्रे , लक्ष्मण कालखेर के अलावा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
सलीम काजी ब्लॉक 179 अध्यक्ष , जमील खान ब्लॉक 181 अध्यक्ष , इमरान खान वार्ड 179 अध्यक्ष , साबिर खान , चंद्रकांत शेणाय , फिरोज कुट्टी , अभिषेक किशन मिस्त्री , सोनू शाह आदि ने रक्तदान शिविर की उत्तम व्यवस्था की । लोकमान्य तिलक अस्पताल सायन के ब्लड बैंक इंचार्ज राहुल बलाल के निर्देश पर पुष्पेंद्र सिंह , शुभम मोले और उनके सभी सहयोगियों ने रक्तदान शिविर संपन्न कराया और शिविर में आए सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांचकर उन्हें जरूरत के अनुसार मुफ्त दवाईयां दी । शिविर में 94 लोगों ने स्वेक्षा से अपना रक्तदान किया ।
अशोक भाई जगताप , वर्षा गायकवाड़ , मधु चव्हाण ने रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र और उपहार देकर उनका सम्मान किया ।
शिविर के समापन पर हुकमराज ने सभी नेताओं और रक्त दान करने वालों का दिल से आभार व्यक्त किया ।
फोटो--कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook