इस अवसर पर महाराष्ट्र राज्य की स्कूली शिक्षा विभाग मंत्री वर्षा गायकवाड़ दीप जलाकर और मुंबई कांग्रेस महासचिव तुषार गायकवाड़ और राजू गोडसे ने गुलाब पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
मुंबई कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणेश कुमार यादव , मुंबई कांग्रेस अनुसूचित जाति अध्यक्ष कचरू यादव , मुंबई कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष और नगर सेवक हाजी बाबू खान , मुंबई कांग्रेस सचिव संदीप शुक्ला , नगर सेविका श्रीमती पुष्पा कोली [ मामी ] मुंबई कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य निलेश श्याम नानचे , राजू ठक्कर , महेंद्र मुंगेकर , जयवंत लोखंडे , शंकर खड़तरे , दीपक वाघ , विजय कांबले , श्याम जयसवाल , मुरली पिल्लई , नवीन कुमार सिलवांते , सुभाष पिसाल , नवीन कुमार गायकवाड़ , राजीव त्रिपाठी , दिनेश ग कांबले , श्रीधर जाधव , जालिंदर आवारे ,
श्रीमती सुशीला जयसवाल , सुरेखा पाटिल , रेणुका सोनावने , श्रीमती रीना प्रजापति , वैशाली दुपट्टे , आशा सोनावने , किरण आल्टे , कल्पना साल्वे , कल्पना कुमार , वीना राणे , के अलावा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने स्व एकनाथ गायकवाड़ की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया ।
श्रद्धांजलि सभा के समापन पर 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की गई ।
तुषार गायकवाड़ ने गायकवाड़ परिवार की तरफ से कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं को इस बात का यकीन दिलाया कि , आने वाले दिनों में आप सभी को महसूस होगा जिस तरह आपके ऊपर मेरे पिता स्व एकनाथ गायकवाड़ का हाथ था उसी तरह मेरी बहन वर्षा ताई का हाथ रहेगा । कांग्रेस पार्टी का हर कार्यकर्ता गायकवाड़ परिवार का एक हिस्सा था वह आगे भी रहेगा ।
फोटो --कपिलदेव खरवार
Post a Comment
Blogger Facebook